"भविष्य में जो भी पिच मिलेगी, हम उसकी शिकायत नहीं करेंगे..", आखिरी टी20 से पहले सूर्यकुमार यादव का आया बड़ा बयान
"भविष्य में जो भी पिच मिलेगी, हम उसकी शिकायत नहीं करेंगे..", आखिरी टी20 से पहले सूर्यकुमार यादव का आया बड़ा बयान

टीम इंडिया की टी20 टीम के वाइस कैप्टन सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने लखनऊ स्थित भारत रत्न अटल बिहारी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर कुछ खास रुख नहीं अपनाया है। उनका साफ तौर पर कहना है कि पिच को अधिक तवज्जो नहीं दिया जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि वह दुनिया की कैसी भी पिच पर खेलने के लिए तैयार हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कम रन बनने के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ की पिच की आलोचना की थी। ऐसे में अब पिच क्यूरेटर को दोषी मानते हुए उसे नौकरी से हटा दिया गया।

किसी भी पिच की शिकायत करना नहीं है उचित

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरे टी20 मुकाबले के खेले जाने से पहले कहा, “हमने (हार्दिक और मैंने) बाद में इस बारे में बात की, और यह तय किया कि भविष्य में हमें जो भी पिच मिलेगी, हम उसकी शिकायत नहीं करेंगे। यह पूरी तरह ठीक है।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस मिट्टी (पिच) पर खेलते हैं। ये चीजें आपके नियंत्रण में नहीं है। हमने वही किया जो हमारे नियंत्रण में था, हमें उसके अनुकूल ढलना था और उन परिस्थितियों के साथ आगे बढ़ना था। लेकिन यह रोमांचक मैच था।”

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: पहले वनडे में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या भारत-न्यूजीलैंड मैच में बारिश की संभावना? जानिए यहां

डोमेस्टिक में खेलने का मिल रहा है फायदा

सूर्यकुमार यादव भारत के लिए मौजूदा समय में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए घरेलू क्रिकेट में किए गए अपने शानदार प्रदर्शन को श्रेय‌ दीया है। उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले मैंने काफी घरेलू क्रिकेट खेली है, जिससे मुझे काफी मदद मिली है।

आपको खुद से काफी मेहनत करनी होती है और अलग-अलग चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेलते हुए की गयी मेहनत को मैंने आगे बढ़ाया। मैंने टीम में इतने सारे अनुभवी खिलाड़ियों को देखकर, उनसे बात कर काफी कुछ सीखा है।”

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम टीम टी-20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर चुकी है। ऐसे में आज खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी। भारतीय टीम t20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से पराजित कर चुकी है।

ये भी पढ़ें : IND vs SA: पहले टी-20 के लिए रवि शास्त्री ने चुनी टीम इंडिया, दिनेश कार्तिक को किया बाहर; देखें लिस्ट