Placeholder canvas

Suryakumar Yadav ने बताया, किस नंबर पर करना चाहते हैं बल्लेबाजी, वजह भी बताई

भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों की घरेलू सीरीज खेलेगी। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के शीर्षक्रम के बल्लेबाज एक बड़ा खुलासा किया है।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए स्क्वायड में शामिल भी किया गया है। ये खिलाड़ी मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने की क्षमता रखता है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें कई बार सलामी बल्लेबाजी के लिए भी मैदान में भेजा है। ऐसे में उन्होंने अब अपने पसंदीदा बैटिंग क्रम के बारे में बात की है।

इन नंबरों पर बलेबाजी करना है सूर्य को पसंद

surya k syyमिस्टर 360-degree प्लेयर माने जाने वाले Suryakumar Yadav ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कहा,” मैं हर क्रम पर बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं। 1, 3, 4 और 5। मुझे लगता है कि नंबर-4 मेरे लिए सही क्रम है। यह क्रम मुझे खेल को कंट्राेल करने का मौका देता है। मुझे मैच के दाैरान 7वें से 15वें ओवर के बीच बल्लेबाजी करना पसंद है और इस दौरान मैं पॉजिटिव अंदाज में बल्लेबाजी करना चाहता हूं।

उन्होंने आगे कहा,” मैं देखता हूं कई टीमें पावरप्ले में अच्छा स्कोर करती हैं और डेथ ओवर्स में भी अच्छे रन बनाती हैं। लेकिन मेरे हिसाब से टी20 क्रिकेट का महत्वपूर्ण चरण 8वें से 14वां ओवर है।”

तेज अंदाज में करनी होगी बल्लेबाजी

surya1

टीम इंडिया क्रिकेट बल्लेबाज Suryakumar Yadav ने कहा कि बीच के ओवर में तेजी से रन बनाने की जरूरत होती है। ऐसे में मैं ज्यादा जोखिम भरे शॉट नहीं खेलता हूं। और इस दौरान में कवर के ऊपर और पॉइंट के नजदीक कट शॉट खेलने का प्रयास करता हूं।

Suryakumar Yadav ने ऑफ साइड पर खेल के क्षेत्र में सुधार को लेकर बात करते हुए कहा साल 2018 का आईपीएल मेरे लिए काफी अच्छा रहा था। जिसके बाद मुझे महसूस हुआ कि मुझे और अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए।

टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके Suryakumar Yadav ने बताया कि वह स्पिनर और अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास कर रहे हैं। और उनका साफ तौर पर मानना है कि पावर प्ले के बाद कैसे शॉट खेले जाएं वह इस पर काम कर रहे हैं। सूर्य कुमार कहते हैं कि मैं पारी का आगाज नहीं करता हूं। ऐसे में मैं किसी भी नंबर पर बैटिंग के लिए खुद को मजबूत बना रहा हूं।।