Placeholder canvas

IND vs NZ: सूर्या ने बल्ले से मचाई तबाही, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ी तूफानी सेंचुरी, भारत का स्कोर 191 रन

तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है।

टीम इंडिया ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए।

सूर्या का गरजा बल्ला

भारतीय टीम की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद पर 111 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 7 छक्के निकले। न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 217 का रहा।

सूर्यकुमार यादव के अलावा ईशान किशन 31 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 13 गेंद पर 6 रनों की पारी खेली।

वहीं लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर आउट हुए। लॉकी फर्ग्युसन की बॉल पर श्रेयस अय्यर हिट विकेट हो गए।

इसके अलावा टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद पर 13 रन की पारी खेली। हालांकि दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर फ्लाॅप साबित हुए और दोनों ही बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन रहे सबसे सफल गेंदबाज

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली मेजबान टीम के लिए इस मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। जबकि आखिरी के ओवरों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए टीम सऊदी ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा इस मुकाबले में 1 विकेट ईश सोढ़ी को भी मिला जिन्होंने 4 ओवर में 35 रन दिए।

भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन।

ये भी पढ़ें- धोनी की टीम CSK ने छोड़ा मैच विनर खिलाड़ी का साथ, 4.40 करोड़ में खरीदे दिग्गज की कर दी छुट्टी