Placeholder canvas

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को मिली कप्तानी

आईपीएल में चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ 4 नवंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की अगुवाई करेंगे।

महाराष्ट्र को एलीट ग्रुप ए में रखा गया है और वह अपने लीग चरण के मैच लखनऊ में खेलेगा। उसका पहला मुकाबला तमिलनाडु से है।

गायकवाड़ कप्तान और नौशाद शेख होंगे उपकप्तान

images 2021 10 26T150749.602

गायकवाड़, जो चेन्नई सुपर किंग्स के विजयी आईपीएल अभियान में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे के साथ उपकप्तानी की जिम्मेदारी नौशाद शेख संभालेंगे।

चोट के कारण राहुल त्रिपाठी टीम से बाहर

images 2021 10 26T150832.173

केकेआर स्टार राहुल त्रिपाठी मेगा फाइनल के दौरान अपनी कमर की चोट से अभी तक उबर नहीं पाए है इसलिए राहुल टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

केदार जाधव को मिली जगह

images 2021 10 26T150909.769

सीनियर बल्लेबाज केदार जाधव को भी टीम में जगह मिली है। उनके साथ1 ही आक्रामक सलामी बल्लेबाज यश नाहर भी टीम में जगह बनाने में सफल रहें।

कुल तीन खिलाड़ी अलग अलग वजह से रिप्लेस किये गए

महाराष्ट्र सीए सचिव रियाज बागबान के द्वारा एक मीडिया विज्ञप्ति में जानकारी दी गई कि राहुल त्रिपाठी, सिद्धेश वीर और राजवर्धन हैंगरगेकर की जगह स्वप्नी गुगले, पवन शाह और जगदीश जोप ने ले ली है।

“त्रिपाठी, जिन्हें उप-कप्तान बनाया गया था, अपनी कमर की चोट से उबर नहीं पाए जो उन्हें आईपीएल फाइनल के दौरान लगी थी इसलिए उनकी जगह नौशाद शेख को उप-कप्तान बनाया गया है।”

विज्ञप्ति में कहा गया, “सिद्धेश वीर की बीच की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया और राजवर्धन हैंगरगेकर को अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलने के लिए चुना गया है इस कारण दोनों टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।”

महाराष्ट्र टीम:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), नौशाद शेख (उप-कप्तान), केदार जाधव, यश नाहर, अजीम काजी, रंजीत निकम, सत्यजीत बछव, तरनजीत सिंह ढिल्लों, मुकेश चौधरी, आशा पालकर, मनोज इंगले, प्रदीप दाधे, शमशुजामा काजी, स्वप्निल फुलपागर, दिव्यांग हिंगानेकर, सुनील यादव, धनराजसिंह परदेशी, स्वप्निल गुगले, पवन शाह और जगदीश जोप।