2 साल से टीम इंडिया में वापसी का इतंजार, 'यॉर्कर मैन' के नाम से मशहूर, फिर भी चयनकर्ता कर रहे नजरअदांज
2 साल से टीम इंडिया में वापसी का इतंजार, 'यॉर्कर मैन' के नाम से मशहूर, फिर भी चयनकर्ता कर रहे नजरअदांज

भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में इंग्लैंड की धरती पर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मात दी थी। भारतीय टीम ने साल 2021 में गाबा टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल करते हुए आस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी।

उस दौरान गाबा टेस्ट में भारतीय टीम के लिए अपने टेस्ट कैरियर का डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का वह पहला और आखिरी मुकाबला अब तक साबित हुआ है। तब से लेकर अब तक इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम में दोबारा शामिल नहीं किया गया है।

गाबा टेस्ट मुकाबले में उस खिलाड़ी ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन दोबारा उन्हें 2 साल बीत जाने के बाद भी टीम इंडिया में वापस लौटने का मौका नहीं दिया गया। उन्हें लगातार भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा नजरअदांज किया जा रहा है।

साल 2020 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज ‌टी नटराजन ने टीम इंडिया के लिए पहला इंटरनेशनल मुकाबला 2020 में खेला था। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर की खास बात यह है कि उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर डेब्यू किया था।

हालांकि, वह टीम इंडिया की स्क्वायड में नियमित तौर पर जगह नहीं पा पाए हैं। और फिलहाल उन्हें अब टीम इंडिया में शामिल करने की कोई योजना भी नहीं नजर आ रही है।

‘यॉर्कर मैन’ के नाम से जाने जाते हैं

टी नटराजन (T. Natrajan) को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के कारण उन्हें ‘यॉर्कर मैन’ के नाम से पुकारा जाता था। हालांकि, मौजूदा समय में यह खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं है। चोट के कारण यह अधिक दिनों तक राष्ट्रीय टीम के साथ बनी नहीं रह सके।

डेब्यू टेस्ट में किया था ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कमाल का प्रदर्शन

टी नटराजन ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के टूर पर गाबा में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने उस दौरान मुकाबले की पहली इनिंग में तकरीबन 25 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे।

फिर भी इस खिलाड़ी को मुकाबले के बाद टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया और अब तक यह खिलाड़ी टेस्ट टीम से बाहर चल रहा है। गाबा टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें : ना रोहित शर्मा ना हार्दिक पांड्या, वेस्टइंडीज सीरीज में ये खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का नया कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था तीनों प्रारूपों में डेब्यू

टी नटराजन के इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर की खास बात यह है कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूपों की क्रिकेट के पहले मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे।

इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मुकाबला 2021 में मार्च के महीने में इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे मैच खेला था। ऐसे में करीब 2 साल से अधिक समय से ये खिलाड़ी टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक एक टेस्ट मुकाबला खेला है।

इसके अतिरिक्त उन्होंने टीम के लिए 4 t20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भी भाग लिया है। इस खिलाड़ी को दो वनडे इंटरनेशनल मुकाबले भी टीम इंडिया के लिए खेलने को मिले हैं। टेस्ट क्रिकेट मैच खिलाड़ी ने 3 विकेट चटकाए हैं। वनडे में भी तीन विकेट इनके नाम पर दर्ज है। और t20 में इन्होंने 7 विकेट झटके हैं।

ये भी पढ़ें : एशिया कप में ऐसे होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, रिंकू-यशस्वी को मौका तो कोहली-रोहित का कटेगा पत्ता!