Placeholder canvas

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

T20 World Cup 2022: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 से काफी पहले ही विश्वकप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है साथ ही उसने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 टीम भी चुन ली है।

भारत के खिलाफ सीरीज और आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने चुनी टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। जिनमें उन्होंने एक चौंकाने वाले नाम को भी शामिल किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिंगापुर में जन्म लेने वाले टिम डेविड को टीम में जगह दी है। टीम डेविड एक विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी माने जाते हैं।

टीम की कमान संभालेंगे आरोन फिंच

finch12आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले टीम इंडिया के दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को भी जगह दी गई है। इस टीम की कमान आरोन फिंच (Aron finch) के हाथों में होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में भविष्य में खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए मजबूत टीम चुनी है।

इस दौरान उन्होंने टीम में उन खिलाड़ियों को जगह दिया जो पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में खेले थे। आपको बताते चलें कि आस्ट्रेलिया पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप यानी की 2021 के संस्करण की विजेता टीम है।

अब आस्ट्रेलिया की तरफ से खेलेंगे टिम डेविड

TIM DEVID 2

आपको मालूम हो कि टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। उन्होंने मार्च 2020 तक सिंगापुर टीम के लिए 11 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। यह खिलाड़ी इस बार के आईपीएल में भी खेलते दिखाई दिया था।

टिम डेविड आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल थे और वहां पर उन्हें 9 मुकाबले खेलने का मौका भी मिला था। और आईपीएल में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी देखने को मिली थी।

अब तक सिंगापुर के लिए खेल चुके हैं 11 T20 इंटरनेशनल मैच

tim devid2

दरअसल, टिम डेविड को इस साल आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह बनाने से पहले सिंगापुर टीम के लिए 11 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकी हैं। इनके पेरेंट्स ऑस्ट्रेलियन है मगर वह जब 2 वर्ष के थे सभी वे सिंगापुर चले गए थे।

अब जब उन्हें आस्ट्रेलिया की टीम में जगह मिली है तब क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने जानकारी देते हुए कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के रूल्स के अनुसार तत्काल प्रभाव से आस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए तैयार हैं।

भारत दौरे पर नहीं आएंगे डेविड वॉर्नर

devid warner345

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि संयुक्त अरब अमीरात में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में सिर्फ एक ही बदलाव किया गया है। साल 2022 के वर्ल्ड कप में मिचेल स्वेप्सन को न चुनकर डेविड को टीम में शामिल किया गया है। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी स्पष्ट किया है कि डेविड वॉर्नर भारत दौरे पर नहीं जाएंगे। उनकी जगह पर कैमरून ग्रीन को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ भारत दौरे पर आएंगे।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस प्रकार है

आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा।