Placeholder canvas

T20 World Cup 2022: आज से शुरू हो रहा क्रिकेट का महाकुंभ, जानिए विजेता टीम पर कितनी होगी पैसों की बारिश

T20 World Cup 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित साल 2022 का T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेला जा रहा है। जिसका आगाज आज यानी कि 16 अक्टूबर को हो रहा है।

इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। जिनमें से आठ टीमें सीधे तौर पर सुपर- 12 में जगह बना चुकी, जबकि शेष चार टीमें क्वालीफिकेशन राउंड में जीत हासिल करके मुख्य दौर में प्रवेश करेंगी। इस टूर्नामेंट को कुल 3 चरणों में बांटा गया है। पहला राउंड 1, सुपर -12 और प्ले ऑफ के मैच।

आपको बताते चलें कि 16 टीमों में से 8 टीमें सीधे तौर पर सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। शेष 4 टीमें क्वालिफिकेशन राउंड में जीत हासिल करके अगले दौर में जगह बनाएंगी। सुपर 12 में 4 टीमों के दो ग्रुप हैं।

वहीं, क्वालिफिकेशन राउंड में भी चार चार टीमों के दो समूह हैं। जिनमें से दो दो टीमें अगले चरण में प्रवेश करेंगी। सुपर 12 में 6-6 टीमों के दो ग्रुप होंगे। जहां पर अपने अपने ग्रुप में टॉप टू में रहने वाली सेमी फाइनल का सफर तय करेंगी।

राउंड वन में शिरकत करने वाली टीमें (T20 World Cup 2022)

ग्रुप ए : – यूएई, नामीबिया, श्रीलंका और नीदरलैंड।

ग्रुप टू:- स्कॉटलैंड, जिंबाब्वे, वेस्टइंडीज और आयरलैंड।

सुपर- 12 की टीमें

ग्रुप ए :- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप ए की विजेता, ग्रुप बी की रनर अप।

ग्रुप बी :- भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश ग्रुप ए रनरअप, ग्रुप बी विनर।

इन 7 मैदानों पर खेले जाएंगे 45 मुकाबले (T20 World Cup 2022)

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंतर्गत कुल 45 मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें के क्वालीफाइंग राउंड के सभी 12 मुकाबले होबार्ट और जिलांग में खेले जाने हैं। जबकि मेलबर्न सिडनी पर्थ और एडिलेड के अलावा ब्रिसबेन में सुपर 12 के मुकाबले खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले एडिलेड और सिडनी में खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 10 नवंबर 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया का पूरा कार्यक्रम

17 अक्टूबर 2022 को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुबह 9:30 बजे से ब्रिसबेन में वार्म अप मुकाबला खेलेगी। 19 अक्टूबर 2022 को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में 1.30 बजे से वार्मअप मुकाबला खेलेगी। 23 अक्टूबर को भारतीय टीम दोपहर 1:30 बजे से मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। 27 अक्टूबर को टीम इंडिया ए2 के खिलाफ दोपहर 12:30 बजे से सिडनी में मुकाबला खेलेगी।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए ICC ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, इन 3 दिग्गज को नहीं दी जगह

30 अक्टूबर को भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में 4:30 बजे से मुकाबला खेलने उतरेगी। 2 नवंबर को टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ एडिलेड में दोपहर 1:30 बजे से मैच खेलेगी। 6 नवंबर को भारतीय टीम ग्रुप की दूसरी क्वालीफायर टीम के साथ दोपहर 1:30 बजे से मिलकर मुकाबला खेलेगी।

विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश (T20 World Cup 2022)

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली टीम को 1.6 मिलीयन डॉलर। रनर अप को 8 मिलीयन डॉलर प्राइज मनी के तौर पर दिए जाएंगे। जबकि टूर्नामेंट के सेमीफाइनलिस्ट टीमों को चार चार लाख डॉलर दिए जाएंगे। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की राशि तय की गई है।

जो टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों में अलग-अलग तरीकों से बटेगी। आपको बताते चलें कि जो टीमें स्टेज चरण से भी बाहर होंगी उन्हें भी पुरस्कार के तौर पर आईसीसी प्राइस मनी देगी। ऐसी टीमों को $70000 दिए जाएंगे। पिछली बार यह राशि $40000 थी। जो चार टीमें पहले राउंड से ही बाहर होंगी उन्हें $40000 का पुरस्कार दिया जाएगा।

जबकि पहले राउंड में जीत हासिल करने टीम को$40000 की राशि दी जाएगी। इस चरण में कुल 12 मुकाबले खेले जाने हैं ऐसे में आईसीसी इसके लिए 4.8 लाख डॉलर आवंटित कर चुकी है।

भारतीय रुपयों में कितनी मिलेगी प्राइज मनी?(T20 World Cup 2022)

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को 13 करोड़ों रुपए, उपविजेता को 6.52 करोड़ रुपए, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 3.26 करोड़ों रुपए। सुपर 12 में जीत हासिल करने वाली टीमों को 32 लाख रुपए, सुपर 12 से बाहर होने वाली टीम को 57 लाख रुपए, पहले राउंड में जीत हासिल करने पर 32 लाख रुपए और पहले राउंड से बाहर होने पर 32 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन सी टीम पहुंचने की प्रबल दावेदार? वसीम अकरम ने बताया नाम