Placeholder canvas

T20 World Cup 2024 के लिए 12 टीमें हुई फाइनल, अमेरिका को मिली सीधी एंट्री

T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप 2022 का वर्तमान में सुपर 12 स्टेज का समापन हो चुका है। ग्रुप- ए से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने जबकि ग्रुप- बी से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। ऐसे में अभी से ही आईसीसी T20 World Cup 2024 के लिए 12 टीमों का चयन हो चुका है।

T20 World Cup 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है। इस टूर्नामेंट के लिए 12 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज और यूएसए मेजबान होने के नाते टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे।

दूसरी तरफ इस वर्ल्ड कप में टॉप 8 टीमों में भारत पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें शामिल हुईं हैं। वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने आईसीसी रैंकिंग के अनुसार अपना स्थान सुनिश्चित किया है।

T20 World Cup 2024 में सीधे क्वालीफाई करने वाली 12 टीमें: वेस्टइंडीज, अमेरिका, भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश.

नीदरलैंड्स के हाथों उलटफेर का शिकार हुई दक्षिण अफ्रीका

आपको बताते चलें कि T20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले गए पहले राउंड में नीदरलैंड्स की टीम ने दो मुकाबले अपने नाम किए थे और सुपर 12 के ग्रुप- वन में जगह बनाई थी। जहां पर उसने जिंबाब्वे और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को शिकस्त देकर 4 अंक अर्जित किए थे। ऐसे में वह अंकतालिका में चौथे पायदान पर रही।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेले गए मैच में नीदरलैंड की टीम ने इतिहास बनाते हुए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर 158 58 लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 145 रन ही बना सकी ऐसे में उसे 13 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना पड़ा।

अगला T20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में होगा, आधिकारिक घोषणा होनी बाकी

आपको बताते चलेगी मौजूदा T20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। जबकि अगला T20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और यूएसए में होना निर्धारित है। फिलहाल इस बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है कि मैचों का फॉर्मेट क्या होगा। मगर अब आईसीसी कोशिश करेगी कि अधिक से अधिक टीमें इस लोकप्रिय फॉर्मेट में शिरकत करें और विश्व कप जैसे बड़े कार्यक्रम में अपना दमखम दिखाएं।

गौरतलब है कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम तय हो चुकी हैं। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड खेला जाएगा।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 नवंबर को सिडनी में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना है।