Placeholder canvas

T20 वर्ल्ड कप: गेंदबाजी प्रैक्टिस के बाद एमएस धोनी के गले लगे हार्दिक पांड्या, फोटोज वायरल

T20 वर्ल्ड कप 2021 टीम इंडिया के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को फिट घोषित कर दिया गया है। हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे इसी वजह से उन्होंने पाकिस्तान की बैटिंग के समय वह मैदान में फील्डिंग करने नहीं उतर सके थे। अपना पहला मुकाबला गवांकर आलोचकों का सामना कर रही टीम इंडिया अपना अगला मैच 31 अक्टूबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

 धोनी के गले लगे हार्दिक पांड्या

ऐसे में हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करना या न करना टीम मैनेजमेंट का काम है। हार्दिक पांड्या का चोट से उबरना टीम इंडिया के लिए किसी गुड न्यूज़ से कम नहीं। हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी करते हुए तस्वीरें हाल ही में वायरल हो चुकी हैं। इन तस्वीरों में साफतौर पर देखा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और टीम मेंटोर एमएस धोनी की निगरानी में बॉलिंग कर रहें हैं। टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान एमएस धोनी ने हार्दिक पांड्या को गले भी लगाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे हैं अपनी प्रतिक्रियाएं

हार्दिक पांड्या को गले लगाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोग एमएस धोनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहें हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के हाथों अपना पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आलोचकों के निशाने पर हैं। हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में चोटिल होने के बावजूद भी गेंदबाजी प्रैक्टिस करते दिखाई दिए हैं।

हार्दिक पांड्या स्कैन रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी चोट ज्यादा गहरी नहीं है। वह टूर्नामेंट टूर्नामेंट के बाकी मैचों में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं मगर प्लेइंग इलेवन में उनको शामिल करने का निर्णय टीम मैनेजमेंट ही करेगी।