skip to content

T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बने कुल 10 रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी इंग्लैंड

PAK vs ENG: आज इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दे दूसरी बार टी 20I वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इतना ही नहीं इंग्लैंड मौजूदा समय में 50 ओवर वर्ल्ड कप का भी विश्व विजेता हैं। इंग्लैंड की जीत के स्टार रहे उनके स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स जिन्होंने 52 रन बनाए। साथ ही सैम करन ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 12 रन देकर तीन विकेट लिए।

PAK vs ENG के बीच मैच में बने कुल 10 रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र

1. पाकिस्तान पुरुष अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में एकमात्र ऐसी टीम बन गई है जिन्होंने अपने पहले मैच गवाएं जाने के बावजूद वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई हैं।

2. हैरिस रऊफ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए है।

3. पाकिस्तान की टीम ने अपनी पूरी पारी में 48 डॉट गेंदे खेली। यानी उन्होंने 8 ओवर में एक भी रन बनाया।

4. सैम करन के गेंदबाजी आंकड़े टी 20I विश्व कप के फाइनल में किसी भी खिलाड़ी द्वारा तीसरे सर्वशेष्ठ आंकड़े हैं।

5. टी 20I विश्व कप के किसी भी एडिशन में सेम करन सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस विश्व कप में 13 विकेट लेते हुए रयान साइडबॉटम, ग्रेमेम स्वन्न और डेविड विले जिन सभी ने एक एडिशन में 10 विकेट लिए थे को पीछे छोड़ दिया।

6. T20 WC फाइनल में सबसे कम स्ट्राइक-रेट (न्यूनतम 30 रन)

91.66 – महेला जयवर्धने बनाम वेस्टइंडीज, 2012
109.25 – 2010 में डेविड हसी बनाम इंग्लैंड
113.15 – 2007 में मिस्बाह-उल-हक बनाम भारत
114.28 – 2022 में बाबर आजम बनाम इंग्लैंड

7. शादाब खान शाहिद अफरीदी (97) को पछाड़कर पुरुषों के टी20I (98) में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

8. कोच के रूप में मैथ्यू मॉट ने 2022 में पुरुष विश्व कप और महिला विश्व कप दोनों जीते।

9. दो बार टी20I विश्व कप अपने नाम करने वाली इंग्लैंड दूसरी टीम बन गई हैं। इससे पहले ये उपलब्धि केवल वेस्ट इंडीज के नाम थी।

10. इंग्लैंड विश्व की ऐसी पहली टीम बन गई है जिसके नाम एक ही समय में दोनों टी 20I और ओडीआई वर्ल्ड कप हैं।