skip to content
Posted inखेल

पूरी टीम हुई फेल तो अकेले लड़ा 29 साल का धुरंधर, 15 गेंद में ठोका 47 रन, फिर भी नहीं दिला सका जीत

इन दिनों तमिलनाडु में तमिलनाडु क्रिकेट प्रीमियर लीग (TNPL) का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में बड़े बड़े कारनामे भी देखने को मिल रहे हैं। इसी टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए एक मुकाबले में चेपॉक सुपर गिलीज ने पूरे 20 ओवर खेलकर 5 विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर 217 रन लगाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने वाली सालेम स्पार्टंस की टीम ने अपने 9 विकेट खोकर 165 रन ही बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज प्रदोष पालने 55 बॉल्स का सामना करते हुए 88 रन कूटे। उनकी इस दमदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी दिया गया।

दरअसल, मुकाबले में चेपॉक सुपर गिलीज के कैप्टन एन जगदीशन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम के लिए वह खुद पारी की शुरुआत करने आए।

उन्होंने प्रदोष पाल के साथ मिलकर पहले विकेट की खातिर 9.1 ओवर में कुल 91 रन जोड़े थे। कप्तान ने 27 गेंदों पर 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

प्रदोष पाल के बल्ले से देखने को मिली आतिशबाजी

जगदीश न की टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रदोष पालने अपनी 88 रनों की पारी के दौरान 55 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का उड़ा कर 88 रनों की तूफानी पारी खेली।

उनके अतिरिक्त इस मुकाबले में बाबा अपराजित ने 19 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाकर 29 रन बनाए। लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए संजय यादव ने अपनी 31 रनों की पारी के दौरान 12 गेंदों पर तीन लंबे छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें : तैयार हो रहा एक और लक्ष्मीपति बालाजी, गेंद से मचा रहा तबाही, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

सालेम स्पोर्ट्स के लिए बेकार गई इस खिलाड़ी की पारी

मुकाबले में बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली सालेम स्पोर्ट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने महज 35 रनों पर अपने 2 विकेट खो दिए थे। अरविंद ने 17 रन बनाए जबकि अमित सात्विक ने 6 रन ही बनाए थे। इसके बाद भी 3 बैक टू बैक विकेट गवांती रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय टीम 108 रनों पर अपने 7 विकेट खो चुकी थी।

ऐसे में लोअर ऑर्डर के 23 साल के बल्लेबाज अदनान खान ने केवल 15 गेंदों पर एक चौका और 6 छक्के लगाकर 47 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की लाज बचाने की कोशिश की। हालांकि सालेम स्पोर्ट्स की टीम 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 165 रन लगाने में कामयाब रही लेकिन उसके बल्लेबाज टीम की हार नहीं टाल पाए।

ये भी पढ़ें : एशिया कप में ऐसे होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, रिंकू-यशस्वी को मौका तो कोहली-रोहित का कटेगा पत्ता!