skip to content
Posted inखेल

कुसल मेंडिस की तूफानी पारी भी नहीं दिला सकी जीत, जाफना किंग्स विजयी

श्रीलंका की सरजमीं पर खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग (LPL2) के पहले मुकाबले में जाफना किंग्स ने गॉल ग्लेडिएटर्स को पराजित किया। दूसरे मुकाबले में कैंडी फॉल्कंस ने दांबुला को हराया।

दिन के पहले मुकाबले में जाफना किंग्स ने गाल ग्लेडिएटर्स को 16 रनों के अंतराल से माता दी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जाफना किंग्स की टीम ने 8 विकेट खोकर 170 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 54 रन अफीफ होसैन ने बनाए।

कुसल मेंडिस की अर्धशतकीय पारी भी नहीं दिला सकी टीम को जीत

दूसरी तरफ समर विक्रमा ने 32 रनों का योगदान दिया। टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके। ग्लैडिएटर्स के लिए वहाब रियाज ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने वाली गाल ग्लैडिएटर्स के लिए कप्तान कुसल मेंडिस ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 58 रनों की शानदार पारी खेली । इफ्तिखार अहमद ने 23 रन बनाए मगर टीम को जीत नहीं दिला पाए। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम 154 रन स्कोर बोर्ड पर लगा पाई।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम के आधा दर्जन प्लेयर हो चुके चोटिल, अब एक और बड़ा खिलाड़ी टीम से बाहर

कैंडी फाल्कंस vs दाम्बुला

दिन के दूसरे मैच में कैंडी फॉल्कंस ने दांबुला औरा को 39 रनों से पराजित किया। मुकाबले में कैंडी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन स्कोरबोर्ड पर लगाते हुए अपने 7 विकेट भी खोए। पहले बल्लेबाजी करने वाली कैंडी के लिए अशेन बंडारा ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। जबकि कवीन बंडारा ने 27 रनों की पारी खेली।

नजीबुल्लाह ने 22 रनों का योगदान दिया। वही दांबुला के लिए सुदीरा, फोर्ड और कालना परेरा ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दांबुला की टीम ने गुच्छों में विकेट खोए।

सिकंदर रजा ने टीम को संभालने की कोशिश की। इस खिलाड़ी ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 45 रनों की पारी खेली। मगर लक्ष्य का पीछा करते हुए दांबुला की टीम 9 विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई। कैंडी की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट ओसेन थॉमस को मिले। जबकि 2 विकेट फेबियन एलेन ने भी चटकाए।

ये भी पढ़ें :बीसीसीआई ने जारी किया श्रीलंका के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले, देखें लिस्ट