skip to content
Posted inखेल

Captains Won The Most Consecutive T20 : रोहित शर्मा के अलावा ये हैं वो तीन खिलाड़ी, जिनकी कप्तानी में उनकी टीमों ने जीते लगातार सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले

Captains Won The Most Consecutive T20 : इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने लगातार जीत हासिल की है। सीरीज के पहले मैच में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 50 रनों से मात दी, जबकि दूसरे मैच को भारत ने 49 रनों से जीता।

इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा लगातार 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने वाले भारतीय बन चुके हैं। रोहित शर्मा लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने में सफल रहे हैं। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया के नियमित कप्तान के तौर पर नियुक्त किया गया था। रोहित के अलावा और भी तीन ऐसे कप्तान रहे हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा लगातार टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं।

इस आर्टिकल में हम उन्हीं कप्तानों की बात करने वाले हैं, जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं।

Captains Won The Most Consecutive T20

Captains Won The Most Consecutive T20 : कप्तान जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीते

1. रोहित शर्मा
नियमित कप्तान कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की थी और सभी मैचों में जीत मिली थी और तभी से भारतीय कप्तान की जीत का सिलसिला शुरू हुआ। वहीं, इसके बाद विराट कोहली से कप्तानी का जिम्मा लेने के बाद रोहित ने लगातार 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं और लगातार 14 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर टॉप पर जगह बनाई है।

7 नवंबर 2019 को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था। 10 नवंबर 2019 बांग्लादेश को 30 रनों से मात दी। 2 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड को 7 रनों से हराया। 17 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया। 19 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया। 21 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड को 73 रन से मात दी। 16 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दी।

18 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज को 8 रनों से हराया। 20 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराया। 24 फरवरी 2022 को श्रीलंका के खिलाफ 62 रन से जीत हासिल की। 26 फरवरी 2022 को श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी। 27 फरवरी 2022 को श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। 7 जुलाई 2022 इंग्लैंड को 50 रनों से हराया। 9 जुलाई यानी कल भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 49 रनों से हराया।

2. असगर अफगान
इस लिस्ट में अफगानिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान असगर अफगान भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 2018 से लेकर 2020 तक लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं। अफगानिस्तान के इस पूर्व बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 75 मैच खेले हैं और 110.83 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1,382 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है।

3. रमेश सतीशन
रोमानिया के कप्तान रमेश सतीशन ने 2020 से लेकर 2021 तक लगातार 11 टी20 इंटरनेशनल मैच अपनी टीम को जितवाए है। इसी वजह से वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने रोमानिया के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 184.52 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 775 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं।

4. असगर अफगान
अफगानिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने एक बार फिर से इस लिस्ट में जगह बनाई है। उन्होंने 2016 से 2017 के बीच अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए लगातार 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की है। असगर अफगान की गिनती अफगानिस्तान के सबसे सफल कप्तानों में की जाती हैं। उन्होंने 52 टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की है जिसमें से टीम को 42 में जीत और 9 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच टाई हो गया है।