skip to content
Posted inखेल

भारत और बांग्लादेश के बीच कल होगा पहला टेस्ट मुकाबला, जानिए कब, कहां और किस चैनल पर देखें लाइव मैच

भारत और बांग्लादेश (Team India vs Bangladesh) के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा चुकी है। वनडे सीरीज में मेजबान ने भारतीय टीम को 2-1 से पराजित किया था। लेकिन अब बारी है टेस्ट क्रिकेट की। दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चटगांव में खेला जाना है।

पहले मुकाबले के लिए राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान बनाया गया है। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर है। चटगांव टेस्ट के दौरान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम के उपकप्तान के तौर पर नजर आएंगे।

यहां पर हम आपको इस मुकाबले से जुड़ी कई जानकारियां देने जा रहे हैं। जो इस प्रकार है…

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कब खेला जाना है?

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कहां आयोजित किया जाएगा?

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चैट गांव स्थित जहूर अली स्टेडियम में खेला जाना है।

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी?

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा।

टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर देखने को मिलेगा?

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट क्रिकेट फैंस (आप) को सोनी स्पोर्ट्स टेन3, सोनी स्पोर्ट्स 3 एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी, (तमिल और तेलुगू), सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन एचडी(इंग्लिश) पर देखने को मिलेगा।

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले को कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है?

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले को आप ओटीटी पर ‘सोनी लिव’ पर देख सकते हैं।

गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण नहीं खेलेंगे।

ऐसे में उनकी जगह पर टीम इंडिया की कप्तानी के एल राहुल करते दिखाई देंगे। केएल राहुल मुकाबले से पहले हालांकि एक बड़ा बयान दे चुके हैं। उनका साफ तौर पर मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया अटैकिंग क्रिकेट खेलकर जीत हासिल करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें :केएल राहुल के इस एक फैसले से भारत को मिली शानदार जीत, आखिरी वनडे में बांग्लादेश को 227 रनों से दी मात