skip to content
Posted inखेल

भारत और वेस्टइंडीज मैच में बने कुल 8 एतिहासिक रिकाॅर्ड, हरमनप्रीत कौर ने किया कमाल तो स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

भारतीय महिला टीम ने टी 20I से पहले हो रही ट्राई सीरीज में वेस्टइंडीज को हरा अपने इरादे साफ कर दिए है। इससे पहले मैच में भारत की टीम ने साउथ एक मात दी। बफैलो पार्क में हुए इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में भारत की टीम ने कैप्टन हरमनप्रीत कौर और वाइस कैप्टन स्मृति के अर्धशतक के बदौलत 20 ओवर में 167/2 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर के अंत में 111/4 रन बना पाई और 55 रन से ये मैच हार गई।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच में बने कुल 8 एतिहासिक रिकॉर्ड्स

1. घरेलू धरती से बाहर महिलाओं के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीयों द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर :-
14* – स्मृति मंधाना
13 – मिताली राज
8 – जेमिमाह रोड्रिग्स
7 – हरमनप्रीत कौर

स्मृति, मिताली के आगे बढ़कर तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई।

2. दक्षिण अफ्रीका में महिला टी-20 मैचों में भारतीय द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर :-

76* – मिताली राज बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2018
74* – स्मृति मंधाना बनाम वेस्टइंडीज, इस मैच
62 – मिताली राज बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2018
57 – स्मृति मंधाना बनाम एसए, 2018
56* – हरमनप्रीत कौर बनाम वेस्टइंडीज, इस मैच

3. स्मृति मंधाना का 74 * स्कोर, महिला टी20ई में वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भारतीय द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

4. T20Is में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

20 स्मृति मंधाना
17 मिताली राज
10 हरमनप्रीत कौर

स्मृति मंधाना ऐसा करने वाली पहली भारतीय और विश्व की तीसरी महिला खिलाड़ी हैं।

5. आज से पहले केवल एक बारभरतीय महिलाओं ने टी20I में साउथ अफ्रीका में 100 प्लस रन की साझेदारी की थी। आज स्मृति और हरमनप्रीत के बीच हुई 115* की साझेदारी साउथ अफ्रीका में टी 20I में भारतीय टीम द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी है।

6. भारतीय टीम ने आखिरी 10 ओवर में बिना विकेट गवाएं 107 रन बनाए।

7. स्मृति ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए।

8. स्मृति अब टी 20I में सातवीं हाईएस्ट स्कोरर है। आज उन्होंने इंग्लैंड को चारलेट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रविंद्र जडेजा को बनाया गया प्रमुख टीम का कप्तान, लंबे समय बाद हुई वापसी