skip to content
Posted inखेल

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव के बाद 6वें नंबर के बल्लेबाज ने उठाया जीत का बीड़ा, अंत तक डटा रहा, फिर भी नहीं दिला सका जीत

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, 27 जनवरी को खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले को न्यूजीलैंड की टीम ने 21 रनों से जीत लिया है।

न्यूजीलैंड ने बनाए 176 रन

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इस दौरान न्यूजीलैंड की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो डेरिल मिचेल रहें, जिन्होंने 30 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली।

इस दौरान उनके बल्ले से पांच छक्के और तीन चौके निकले। न्यूजीलैंड के पारी के आखिरी ओवर मे डेरिल मिचेल ने अर्शदीप सिंह के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और उस ओवर में 17 रन जड़ दिए।

न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचले के अलावा डेवेन कॉन्वे ने भी 35 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की शानदार पारी खेली और न्यूजीलैंड को एक मजबूत पारी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट हासिल किए।

सूर्यकुमार यादव ने जड़े 2 छक्के

मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और शुभमन गिल 7 रन और ईशान किशन महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले आउट हो गए,

हालांकि सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छे शाॅट खेले, लेकिन वो भी 34 गेंद का सामना करते हुए 47 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 6 चौके और 2 छ्क्के जड़े। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या 21 रन बनाकर आउट हुए।

6वें नंबर के बल्लेबाज ने उठाया जीत का बीड़ा, अंत तक डटा रहा

सूर्यकुमार यादव के बाद जिस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया। वो 6वें नंबर के बल्लेबाज और 23 वर्षीय वाशिगंटन सुंदर रहे, जिन्होंने 28 गेंद का सामना करे हुए 50 रनों की पारी खेली।

इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले। इतना ही नहीं वाशिगंटन सुंदर अंत तक क्रीज पर डटे रहे, लेकिन इसके बावजूद वो मिले लक्ष्य को नहीं पार सके और टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- किरोन पोलार्ड ने खेली विस्फोटक पारी, लखनऊ टीम का खिलाड़ी भी चमका, फिर भी टीम को नहीं मिली जीत