skip to content
Posted inखेल

वीडियो: 4,4,4,4,4..ऋषभ पंत ने डेविड विली के ओवर में मचाया गदर, लगातार 5 गेंदों पर जड़े 5 चौके

IND vs ENG : रविवार, 17 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर खेली जा रही ओडीआई सीरीज में मात दे दी है। बीते कल सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेटों से हराया। इसके साथ ही ये वनडे सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम भी कर ली।

सीरीज के आखरी मुकाबले में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का अलग ही जादू देखने को मिला। उन्होंने इस मैच में अपना पहला वनडे शतक लगाते हुए 16 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 125 रनों की धुंधाधार पारी खेली।

IND vs ENG

भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 46 ओवरों में 259 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के पहले 4 बल्लेबाज अपने विकेट जल्दी गंवा बैठे।

फिर क्रीज पर आये ऋषभ पंत, जिन्होंने टीम की मैच में वापसी करायी। ऋषभ पंत ने हार्दिक पंड्या के साथ मिल कर 133 रनों की पार्टनरशिप की, जिसकी बदौलत टीम मैच और सीरीज दोनों जीतने मे कामयाब रही।

IND vs ENG : डेविड विली की गेंदों पर तहलका

मैच के 42वें ओवर में ऋषभ पंत ने डेविड विली की गेंदों पर तहलका मचा दिया। उन्होंने लगातार चार गेंदों पर चौके लगाये। पांचवी गेंद पर भी ऋषभ पंत ने विकेट के सामने ताकत से शॉट खेलकर चार रन बटोर लिए।

जबकि आखिरी गेंद विली ने धीमी फेंकी और पंत ने इसपर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश भी नहीं की। उन्होंने मिड विकेट की तरफ गेंद को धकेल कर एक रन ले लिया। उस ओवर में ऋषभ पंत ने कुल 21 रन बनाये।

ओवर की फर्स्ट बॉल डेविड विली ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली थी, जिस पर पंत ने मिड-ऑफ के ऊपर से चौका लिया। दूसरी गेंद को पंत ने पुल करके चौके के लिए स्क्वायर लेग सीमा रेखा के बाहर भेज दिया। वहीं, डेविड विली ने तीसरी गेंद आगे डाली थी, जिसका इस्तेमाल पंत ने एक्स्ट्रा कवर में चौका लगाने के लिये किया।

ओवर की चौथी गेंद डालने आये डेविड विली ने शॉर्ट गेंद डाली, जिस पर पंत ने ऑफ स्टंप के बाहर आकर लाइन लेग की तरफ चौका लगाया। पांचवीं गेंद आगे थी, जिस पर फिर पंत ने चौका बटोरा। ओवर की आखिरी गेंद विली ने धीमी फेंकी, जिस पर पंच ने कोई बड़ा शॉट नहीं खेला और मिड विकेट की तरफ बॉल पुश कर एक रन लिया।

ये भी पढ़ें- ENG vs IND: विराट कोहली का फ्लॉप शो से क्रिकेट फैंस हुए निराश, मीम्स के जरिए बयां किया अपना दर्द