skip to content
Posted inखेल

ENG vs IND: चौथे दिन इन 3 स्ट्रेटेजी के साथ टीम इंडिया कर सकती है इंग्लैंड पर जीत हासिल, आखिरी सबसे अहम

ENG vs IND 5th Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 257 रनों की लीड बना की है। आज मैच का चौथा दिन है। भारत आज ही अपने नाम जीत दर्ज करना चाहेगा। अभी क्रीज पर ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा मौजूद है। टीम का स्कोर अभी 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन है।

चौथे दिन इन 3 स्ट्रेटेजी के साथ टीम इंडिया कर सकती है इंग्लैंड पर जीत हासिल (ENG vs IND)

1. ऋषभ पंत को करनी होगी अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी, तेज गति से बनाने होंगे रन

images 1 1

भारत अगर ये टेस्ट मैच आज के ही दिन अपने नाम करना चाहता है तो सबसे बड़ी जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधो पर होगी।

सभी जानते हैं कि ऋषभ तेज गति से रन बनाना पसंद करते है, अगर आज भी ऋषभ पहली पारी की तरह ही बल्लेबाजी करते है तो भारत आसानी से कम ओवरों में अच्छी खासी लीड ले लेगी। भारत इंग्लैंड को कम से कम 475 प्लस का स्कोर देना चाहेगी।

2. कप्तान जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड पर बनाना होगा दबाव, तेज गेंदबाजों के कंधो पर होगी सारी जिम्मेदारी

download

बल्लेबाजी के बाद सारी जिम्मेदारी भारत के पेस गेंदबाज के ऊपर होगी। पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर विपक्षी टीम को 300 का आंकड़ा तक नहीं छूने दिया था।

अगर भारतीय कप्तान बुमराह वो ही तेज तर्रार तरीके से गेंदबाजी करते हुए, अटैकिंग फील्ड लगवाते है तो टीम इंडिया जल्द ही इंग्लैंड के सारे विकेट ले सकती हैं। बुमराह के साथ साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी गेंद से योगदान देना होगा।

3. बल्लेबाजों को आक्रामक रुख रखते हुए तेज गति से बनाने होंगे रन, जिससे गेंदबाजों को मिल पाए पर्याप्त समय

images 2 1

टेस्ट मैच में एक दिन में कम से कम 90 ओवर फेंके जाते है। जो की ये मैच अपने नाम आज ही करने के लिए पर्याप्त है। भारत कम से कम 35 ओवर तक बल्लेबाजी करके इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आमंत्रित कर, अपने गेंदबाजों को पर्याप्त समय देना चाहेगा। जिससे आज ही टीम अपने नाम ये मैच कर ले। अगर भारत केवल 35 ओवर और बल्लेबाजी करता है तो उन्हें अच्छे रन रेट से रन बनाने होंगे।

ये भी पढ़ें- 3 कारण, टेस्ट क्रिकेट में एमएस धोनी से ज्यादा बेहतर बल्लेबाज नजर आते हैं ऋषभ पंत; आखिरी सबसे अहम