skip to content
Posted inखेल

ऑरेंज कैप की रेस में शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा की धमाकेदार एंट्री, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; देखें लिस्ट

गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 अप्रैल को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 के मैच 22 में अपनी सबसे कट्टर प्रतिद्वंद्वी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ, सीएसके आखिरकार पहले अंक जोड़ने में सफल रही। अपने पहले चार मैच हारने के बाद इस सीजन में ये उनकी पहली जीत थी।

शिवम दूबे और रोबिन उथप्पा का कमाल

images 1 8

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। सातवें ओवर में सीएसके के 36/2 पर सिमटने पर उनका फैसला सही लग रहा था। हालाँकि, ऑलराउंडर शिवम दूबे और अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कुछ और ही सोच रखा था।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 165 रन जोड़े। दुबे ने 46 गेंदों में 206.5 की शानदार स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए, उथप्पा ने भी केवल 50 गेंदों में 88 रनों की शानदार पारी खेली, जिसने येलो आर्मी को उनके 20 ओवरों में 216/4 पर पहुंचा दिया।

बैंगलोर ने की अच्छी वापसी, पर टीम नहीं जीत पाई मैच

बैंगलोर की टीम ने मात्र 50 रन पर 4 विकेट गवाने के बावजूद CSK को लगभग अंत तक टक्कर दी। अंत में टीम चेन्नई के स्कोर से 23 रन कम रह गई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से शहबाज अहमद ने 41, दिनेश कार्तिक ने 340और सुयश प्रभुदेसाई 34 रन बनाए।

ऑरेंज कैप (IPL 2022 Orange Cap) : चेन्नई सुपरकिंग्स के दो बल्लेबाज टॉप तीन में शामिल

इंग्लैंड के जोस बटलर अभी भी 4 मैचों में 218 रन के साथ बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष पर हैं। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के सलामी बल्लेबाज के बाद शिवम दुबे हैं जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 95 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल 2022 का अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। वहीं आईपीएल में अपना हाईएस्ट स्कोर दर्ज करने वाले अनुभवी रोबिन उथप्पा लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए है।

पर्पल कैप : तीन गेंदबाजों के नाम 10 विकेट, टॉप 5 में नहीं हुआ कोई बदलाव

युजवेंद्र चहल 11 विकेट के साथ विकेट लेने वालों की सूची में सबसे आगे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज उमेश यादव 5 मैचों में 10 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। कुलदीप यादव 10 विकेट के ही साथ नंबर तीन पर वहीं वानिंदु हसरंगा के नाम भी आज 10 विकेट हो गए है और वह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली आउट नहीं थे? आरसीबी ने MCC के नियम का हवाला देते हुए दी प्रतिक्रिया