skip to content
Posted inखेल

यह तीन दिग्गज रेसलर WWE से जल्द ले सकते है रिटायरमेंट

WWE में फिलहाल बहुत से रेसलर ऐसे है. जो जल्द ही अपना रेसलिंग करियर को समाप्त कर सकते है. आज हम भी आपकों अपने इस खास लेख में तीन ऐसे दिग्गज रेसलरों के नाम बताएंगे, जो WWE को जल्द ही अलविदा कह सकते है.

जॉन सीना

जॉन सीना का पिछले कुछ समय से WWE में सफर खास नहीं रहा है. उन्हें पिछले एक साल में WWE में अपने करियर की बहुत सी हार मिल चुकी है. वह कई बार WWE से रिटायरमेंट के संकेत भी दे चुके है और अब वह जल्द ही अपने संन्यास का अधिकारिक ऐलान भी कर सकते है.

बिग शो

बिग शो को भी अब WWE अच्छी स्टोरी लाइन नहीं दे रहा है. बिग शो का भी WWE में पिछले एक साल से करियर कुछ खास नहीं रहा है. वह भी अपनी बढ़ती उम्र के साथ WWE को अलविदा कह सकते है.

गुलडस्ट

इस लिस्ट में गुलडस्ट का भी नाम आता है. मौजूदा समय में WWE के सबसे बुजर्ग रेसलरों में गुलडस्ट का नाम आता है. वह WWE में कुछ खास कर भी नहीं पा रहे है, इसलिए वह भी अपने रिटायरमेंट का अधिकारिक ऐलान जल्द कर सकते है.