skip to content
Posted inखेल

मैथ्यू हेडन ने की भविष्यवाणी बताया, साल 2022 का आईपीएल जीतने की कौन टीम है सबसे प्रबल दावेदार

पूर्व कंगारू दिग्गज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने साल 2022 के आईपीएल की विजेता बनने वाली टीम के बारे में अपनी बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने इस सत्र में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) द्वारा कप्तानी छोड़ने के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को खिताब जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बताया है।

साल 2021 का खिताब भी इसी टीम ने जीता था। उस दौरान टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। मगर साल 2022 के आईपीएल के शुरुआती मुकाबले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई वाली इस टीम को केकेआर के हाथों 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। लेकिन इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज सिंह धोनी ने नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली थी।

ऐसे में अब ये टीम आज यानी की गुरुवार को अपने दूसरे मुकाबले में Lucknow Super Giants खिलाफ जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम भी अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों पांच विकेट की करारी हार झेल चुकी है।

आज के मुकाबले से वापसी करेगी CSK

ms hit

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम ‘Cricket live’ बातचीत के दौरान कहा,”सीएसके की टीम पहले मैच में मिली हार से हताश नहीं है। इस मैच में भी टीम के लिए कई सारे सकारात्मक चीजें निकल बाहर आई थी।

टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी में कुछ कमियां जरूर देखने को मिली लेकिन इस टीम में अनुभव की कोई कमी नहीं है और मुझे उम्मीद है वह अपने दूसरे मैच में एक दमदार वापसी करेगी।”

मोइन अली की वापसी से CSK होगी खतरनाक

2 200

उन्होंने आगे कहा,”पहले मैच में टीम के लिए मोइन अली नहीं खेले थे लेकिन दूसरे मैच में उपलब्ध रहेंगे। मोइन अली अगर दूसरे मैच में सीएसके के लिए मैदान पर उतरते हैं लखनऊ के सामने यह और अधिक खतरनाक साबित होगी।”

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एमएस धोनी की अगुवाई में अब तक कुल 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी है।

मगर इस सीजन की शुरुआत में कैप्टन कूल के नाम से जाने जाने वाले एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। हालांकि, एमएस धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे। पहले मुकाबले में टीम के लिए नाबाद 50 रनों की शानदार पारी खेली थी।