skip to content
Posted inखेल

PAK vs NZ: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के जबड़े से छीनी जीत, फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

PAK vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की पहला मुकाबला, आज 9 नवंबर को सिडनी में खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए न्यूजीलैंड को टीम को 7 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया।

इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम फाइनल में जगह बना ली, जहां पर उसका मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल जीतने वाले टीम के साथ होगा।

न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में बनाए 152 रन 

बात अगर मुकाबले की करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आयी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना सकी।

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन की पारी डेरिल मिशेल ने खेली, जिन्होंने 35 गेंद पर 53 रन बनाए। बता दें, कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फिन एलन ने पहली गेंद पर चौका लगा कर खाता खोला, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी ने तीसरी ही गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया।

वहीं पावरप्ले की आखिरी गेंद पर शादाब खान ने डेवोन कॉनवे को रन आउट किया। इसके अलावा अगले ही ओवर में मोहम्मद नवाज ने ग्लेन फिलिप्स को 6 रन पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

हालांकि डेरिल मिशेल और केन विलियमसन के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई। विलियमसन 46 रन और डेरिल मिचेल 53 रन बनाए। इसके अलावा जेम्स नीशम 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी ने मचाया धमाल

153 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और शानदार शुरुआत दिलाई। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत करके पावरप्ले में स्कोर 55 तक पहुंचा दिया।

ये दोनों बल्लेबाज यहीं नहीं रूके और 12.4 ओवर में 105 रन जोड़कर पाकिस्तान की टीम को एक मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया, हालांकि बाबर आजम को 53 रन पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट किया। वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी शानदार फिफ्टी जड़ दिया।

मोहम्मद रिजवान 57 रन बनाकर आउट हुए। रिजवान को बोल्ट ने विकेट हासिल किया। आखिर में मोहम्मद हारिस ने 26 बॉल में 30 रन बनाकर मैच को पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया।  पाकिस्तान ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की और आखिरी ओवर में जाकर 153 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

ये भी पढें- Shahid Afridi ने की भविष्यवाणी, भारत- इंग्लैंड में कौन टीम है सेमीफाइनल जीतने की प्रबल दावेदार?