skip to content
Posted inखेल

PBKS vs CSK : लियाम लिविंगस्टन ने लगाई रिकार्ड की झड़ी, आज के मैच में बने कुल 8 रिकार्ड्स

PBKS vs CSK : चेन्नई सुपरकिंग्स लगातार अपना तीसरा मैच भी हार गई। आज हुए मैच में पंजाब किंग्स ने CSK को 54 रन से मात दी।पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने केवल 14 रन पर 2 विकेट गवां दिए। जिसके बाद लियाम लिविंगस्टन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से चेन्नई को मुश्किल में डाल दिया। उन्होंने शिखर धवन के साथ मिल तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े।

लिविंगस्टन ने केवल 32 गेंदों पर 60 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लागये। अंत में जितेश शर्मा की बल्लेबाजी के चलते पंजाब की टीम ने 20 ओवर 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम के विकेट एक के बाद एक गिरते गए। टीम ने केवल 36 रन पर 5 विकेट गवां दिए। चेन्नई की तरफ से केवल शिवम दुबे और महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से रन आये।

शिवम ने जहां अर्धशतक लगाया वहीं धोनी ने 23 रन बनाए। CSK की टीम केवल 126 रन पर आल आउट हो गई। फिलहाल CSK की टीम को अपनी पहली जीत के लिए और इंतेजार करना पड़ेगा।

आज के मैच (PBKS vs CSK ) में कुल 8 रिकार्ड्स बने, आइये डालते है इन रिकार्ड्स पर एक नज़र

1. पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने आज पंजाब के लिए अपना 50वां मैच खेला।

2. ब्रबॉर्न स्टेडियम में पंजाब ने आज तक केवल एक मैच खेला है। ये मैच भी उन्होंने सन 2010 में मुम्बई के खिलाफ खेला था जहां उन्हें हर का सामना करना पड़ा था।

3. महेंद्र सिंह धोनी ने आज अपना 350वा टी20 मैच खेला।

4. लियाम लिविंगस्टन ने आज आईपीएल 2022 के सबसे लंबा छक्का ( 108 मीटर) लगाया।

5. लियाम लिविंगस्टन ने आज आईपीएल में अपने 10 छक्के पूरे कर लिए।

6. लियाम लिविंगस्टन ने आज टी20 में अपना 250वा छक्का लगाया।

7. पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पिछले पाँच आईपीएल में चेज करने वाली ही टीम विजयी रहीं। पांच मैचों के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।

8. ऐसा पहली बार हुआ है जब चेन्नई अपने शुरुआती तीन मैच हार गई हो।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार, पंजाब किंग्स ने 54 रन से जीता मैच; देखें पूरा स्कोरकार्ड