skip to content
Posted inखेल

Hardik Pandya : अगले साल वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या भी वनडे क्रिकेट से ले लेंगे सन्यास : रवि शास्त्री

Hardik Pandya : इन दिनों क्रिकेट जगत में चर्चा का एक नया मुद्दा देखने को मिल रहा है और ये मुद्दा है धीरे-धीरे क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट के विलुप्त होने का। कई दिग्गज खिलाड़ी इस पर अपनी राय रख रहे हैं। गौरतलब है कि ये मुद्दा तब से उठा है, जब से इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से अपने सन्यास की घोषणा की है।

दिग्गजों का मानना है कि अब खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट से ज्यादा टी20 में दिलचस्पी रखते हैं। ऐसे में एक एक कर सभी खिलाड़ी कम उम्र में ही वनडे फॉर्मेट से सन्यास लेना शुरू कर देंगे।

Hardik Pandya

Hardik Pandya : वनडे क्रिकेट से सन्यास का कर सकते हैं ऐलान

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का भी एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उन्होंने अपने इस स्टेटमेंट में कहा है कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अगले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से अपने सन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रवि शास्त्री का मानना है कि सिर्फ पांड्या ही नहीं बल्कि कई और दूसरे खिलाड़ी भी टी20 पर ज्यादा ध्यान देने के लिये इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि उनके पास ये हक भी है।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ‘टेस्ट क्रिकेट तो इम्पोर्टेंट रहेगा ही। खिलाड़ी अब अपनी पसंद से क्रिकेट का फॉर्मेट चुनते हैं। हार्दिक पांड्या भी फिलहाल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन अगले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद आप उन्हें भी इस फॉर्मेट से सन्यास लेते हुए देख सकते हैं। वे अपना पसंदीदा फॉर्मेट चुन लेंगे और ये उनका हक भी है।

वहीं, फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर भी अपनी प्रतिक्रिया रखते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि फ्यूचर में यही क्रिकेट ज्यादा प्रभावी रहेगा। इसका कारण ये है कि क्रिकेटर्स लगातार वैश्विक घरेलू लीग में खेल रहे हैं। ऐसे में जब तक सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कटौती नहीं करते, तब तक कई खिलाड़ी सन्यास लेते रहेंगे। रवि शास्त्री का कहना है कि क्रिकेट बोर्ड्स को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कटोती करने की जरूरत है।