skip to content
Posted inखेल

RSWS: 6 गेंद पर बनाने थे 21 रन, 44 साल के बल्लेबाज ने पलटा मैच और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को दिलाई जीत

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS 2022) के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम ने शानदार जीत हासिल करने में सफलता पाई है। ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की जीत में सर्वाधिक योगदान ब्रैड हाडिन का रहा, जिन्होंने मुकाबले में आक्रामक पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

कंगारू को पारी के आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी। यहां पर ब्रैड हैडिन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में सफलता पाई। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम अपने 9 विकेट खोकर 158 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही थी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम ने अपने 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली। मुकाबले में दमदार अर्धशतक लगाने वाले ब्रेड हाडिन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।और वह अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को रोमांचक जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे ब्रैड हैडिन

BRAD HADIN

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी तो उसके 3 विकेट शेष थे। बांग्लादेश लीजेंड्स के लिए आखिरी और फेंकने का जिम्मा अबुल हसन के कंधों पर था। उन्होंने अपने ओवर की पहली गेंद पर ब्रैड हैडिन को कोई रन बनाने का मौका नहीं दिया।

इसके बाद दूसरी गेंद पर हैडिन ने छक्का लगाया। हसन की तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया। और फिर ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर ब्रैड हैडिन ने तीन चौके लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई। ब्रैड हैडिन 37 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

बांग्लादेश के गेंदबाज को मिली 4 विकेट

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। कैमरून वाइट पहले ही ओवर में डगआउट लौट गए। उन्होंने केवल 1 रन बनाया। कप्तान शेन वॉटसन ने 35 और कैलम फर्ग्यूसन ने 24 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई।

लेकिन एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम लड़खड़ा थी नजर आई और 90 रन पर उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। बांग्लादेश के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए स्पिनर एलियस सनी ने अपने कोटे के 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

गौरतलब है कि मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी। बांग्लादेश की आधी टीम 62 रनों पर पवेलियन लौट चुकी थी। एलियस सनी नाबाद 32 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया था।