skip to content
Posted inखेल

Ryan Burl: 6,6,6,6,4,6…कभी फटे जूते चिपकाकर पहने, अब एक ओवर में जड़ दिए 34 रन, देखें Video

Ryan Burl: वर्तमान में जिंबाब्वे और बांग्लादेश के बीच T20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में जिंबाब्वे के एक बल्लेबाज का कहर देखने को मिला है। जो बल्लेबाज कभी अपने फटे जूतों की वजह से सुर्खियों में छाया रहा था उस बल्लेबाज ने आज बांग्लादेश के एक जांबाज की जमकर धुलाई की है।

हम किसी और की नहीं बल्कि जिंबाब्वे के Ryan Burl की बात कर रहे हैं। जिन्होंने बांग्लादेशी स्पिनर्स नसुम अहमद के एक ओवर में 34 रन होते हैं। इस ओवर में उनके बल्ले से लगातार चार छक्के निकले फिर पांचवीं गेंद पर उन्होंने चौका लगाया और अंतिम बाल पर फिर छक्का लगा दिया।

ऐसा रहा 34 रन के ओवर का पूरा हाल

Ryan Burl ने पारी के 15 वें ओवर में ये कारनामा किया है। जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने नसीम अहमद की पहली बॉल पर लॉग ऑन पर सिक्स लगाया।

इसके बाद उन्होंने नसूम की शॉर्ट पिच गेंद को स्क्वायर ऊपर से 6 रनों के लिए भेज दिया। तीसरी गेंद नसुम ने शॉर्ट फेंकी इस गेंद पर भी रायन ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया।

इसके बाद चौथी गेंद को भी छक्के के लिए भेजा। पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा। हालांकि वह लास्ट गेंद पर भी छक्का लगाने में कामयाब हुए। ऐसे में रायन 1 ओवर में 34 रन बनाने में सफल रहे।

Ryan Burl ने खेली ताबड़तोड़ पारी

आपको बताते चलें कि बांग्लादेशी गेंदबाज नसुम अहमद को निशाने पर लेने से पहले रायन 14 गेंदों में केवल 9 रन बनाकर खेल रहे थे।

नसुम का ओवर समाप्त होने के बाद रायन का व्यक्तिगत स्कोर 20 गेंदों पर 43 रन था। Ryan Burl ने मुकाबले में 28 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से छह छक्के निकले। जिसके दम पर जिंबाब्वे क्रिकेट टीम स्कोरबोर्ड पर 156 रन लगा सकी।

कभी फटे जुते चिपकाकर खेलते थे

आपको बताते चलें कि Ryan Burl उस दौरान चर्चा के केंद्र में आए थे जब उन्होंने साल 2021 में ट्विटर पर एक फोटो साझा की थी। फोटो साझा करते हुए उन्होंने बताया था कि उनके पास कोई स्पॉन्सर नहीं है और भी फटे हुए जूतों को चिपकाकर क्रिकेट खेलते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपील की थी कि कोई कंपनी उनकी टीम जिंबाब्वे को स्पॉन्सरशिप दे दे। उनकी इस अपील के बाद एक जानी-मानी जूता कंपनी ने जिंबाब्वे क्रिकेट टीम को प्रायोजित किया और पूरी टीम को अच्छे जूते पहनने का मौका मिला।