skip to content
Posted inखेल

भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर छलका रिद्धिमान साहा का दर्द, द्रविड़ और गांगुली के लिए कही ये बात

श्रीलंका के खिलाफ मार्च की शुरुआत से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को टीम में शामिल नहीं किया है। उन्होंने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कहा कि टीम इंडिया के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें पहले ही रिटायरमेंट के बारे में सोचने की सलाह दी थी।

राहुल द्रविड़ ने दी थी रिटायरमेंट की सलाह

22 3

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह ना पाने वाले रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कहा, ‘टीम प्रबंधन ने काफी पहले ही बता दिया था कि अब मुझे टीम में नहीं लिया जाएगा। मैंने अब तक यह बात नहीं बताई क्योंकि मैं टीम सेट अप का हिस्सा था। यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ ने भी मुझे पहले ही रिटायरमेंट के बारे में सोचने की सलाह दे दी थी।’

बीसीसीआई का बॉस होने के नाते गांगुली ने कहा था चिंता करने की नहीं है कोई बात

sourav ganguly

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने टीम से बाहर होने के बाद बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘जब मैंने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पेन किलर खाकर नाबाद 61 रन बनाए थे तो दादा ने मुझे वाट्सएप पर बधाई दी थी।

उन्होंने यह भी कहा था कि जब तक वह BCCI के सर्वेसर्वा हैं, तब तक मुझे सिलेक्शन की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। बोर्ड प्रेसिडेंट का ऐसा संदेश पाकर मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला था, मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि फिर अचानक सब कुछ इतनी जल्दी कैसे बदल गया।’

टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ियों के लिए बंद नहीं हुए हैं वापसी के रास्ते

wridhimaan saha..1

आपको बता दें रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) सहित तीन अन्य सीनियर खिलाड़ियों को भी श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर किया गया है। इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा शामिल हैं।

चयनकर्ता समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा ने इन सभी सीनियर खिलाड़ी को टीम में न चुने जाने की घोषणा करते हुए कहा इन सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया है। और यह खिलाड़ी अपनी फॉर्म वापस पाने के बाद देश के लिए दोबारा खेल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- भारत- श्रीलंका के बीच T20 और टेस्ट सीरीज का बदला शेड्यूल, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले