Placeholder canvas

दिल्ली हिं’सा: पुलिस की पूछताछ में ताहिर हुसैन ने बताया, फ’रार होने के बाद कहां- कहां पर छिपा रहा

दिल्ली हिं’सा के आरोपी आम आदमी पार्टी के निलं’बित पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल खबर है कि ताहिर हुसैन दिल्ली पु’लिस को जांच में मदद नहीं कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पु’लिस जल्द ही ताहिर हुसैन को उसके चांद बाग स्थित घर पर जां’च के लिए लेकर जाएगी. मालूम हो कि आप के निलं’बित पार्षद ताहिर हुसैन के चांद बाग स्थित घर के छत पर पे’ट्रोल ब’म और प’त्थर मिले थे. इसके बाद से ताहिर हुसैन घर से फ’रार चल रहा था. हाल ही में ताहिर हुसैन कोर्ट में स’रेंडर करने के लिए पहुंचा था लेकिन दिल्ली पुलिस ने कोर्ट परिसर से ही उसे हिरास’त में ले लिया था.

बता दें कि घटना के बाद ताहिर हुसैन ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया था. मिली जानकारी के मुताबिक ताहिर हुसैन पु’लिस से ब’चने के लिए किसी दूसरे नंबर का इस्तेमाल कर रहा था. दिल्ली पु’लिस को अभी तक उसके दोनों फोन बरा’मद नहीं हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक ताहिर हुसैन ने दिल्ली पु’लिस को बताया है कि वह भा’गने के बाद मुस्तफाबाद, बिहार और सरेंडर से 2 दिन पहले तक ओखला में रहा था. मालूम हो कि ताहिर हुसैन को कोर्ट ने गुरुवार को सात दिनों की पु’लिस रि’मांड में भेज दिया था.

1 27

आप नि’लंबित पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली पु’लिस ने शुक्रवार को कड़कड़डुमा कोर्ट में मजि’स्ट्रेस्ट के सामने पेश किया था. जहां को’र्ट ने ताहिर हुसैन को 7 दिनों की पुलि’स हिरा’सत में भेज दिया. मालूम हो कि आप के नि’लंबित पार्षद को गुरुवार को उस समय दिल्ली पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया था जब वह राउज एवेन्यू कोर्ट में सरें’डर करने की तैयारी कर रहा था.

ताहिर हुसैन पर आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की ह’त्या का आरो’प है. 26 फरवरी को दिल्ली हिं’सा के दौरान अंकित शर्मा का श’व चांदबाग के ना’ले में मिला था. पो’स्टमा’र्टम रिपो’र्ट में खुला’सा हुआ था कि अंकित शर्मा के श’रीर पर 400 बार चा’कू से वा’र किया गया था. आधिकारिक आंकड़ों को देखे तो सीएए को लेकर भड़’की दिल्ली हिं’सा में 53 लोग अपना जा’न गं’वा चुके हैं.