Placeholder canvas

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के दौरान ही दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज के समापन के बाद खेली जाने वाली तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले वनडे में नहीं खेलेंगे। वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

पहले वनडे में टीम की अगुवाई करेंगे हार्दिक पांड्या

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा किन्ही कारणों के चलते नहीं खेलते दिखाई देंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले वनडे मुकाबले में हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- IND VS AUS : ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने के बाद रविंद्र जडेजा के बदले तेवर, कोच-कप्तान नहीं इन्हें दिया शानदार प्रदर्शन का श्रेय

रोहित शर्मा पहले वनडे मुकाबले में क्यों नहीं खेलेंगे? इसके पीछे की वजह बीसीसीआई ने पारिवारिक कारणों को बताया है। लेकिन वह सीरीज के शेष बचे दोनों मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

यह खिलाड़ी रहेंगे एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में चयनकर्ताओं ने पांच स्पिनर गेंदबाजों को जगह दी। जिन्हें टीम में शामिल किया गया है उनमें कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर हैं।

दूसरी तरफ वनडे टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट को रखा गया है। आगामी वनडे सीरीज में उप कप्तान की भूमिका में नजर आने वाले हार्दिक पांड्या भी इस बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और वह मुकाबले में पूरे 10 ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं।

वनडे सीरीज के कार्यक्रम पर एक नजर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पहला वनडे मुकाबला 17 मार्च को मुंबई में खेलेगी। सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। जबकि तीसरा एवं अंतिम वनडे 22 मार्च को चेन्नई में आयोजित किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव,वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस स्टार की वापसी, देखें लिस्ट