Placeholder canvas

श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया को मिला सहवाग जैसा विस्फोटक बल्लेबाज, रोहित शर्मा का बन गया नया ओपनर साथी

इंडिया और श्रीलंका के बीच हुई ओडीआई सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से करारी शिकस्त दी और इस सीरीज को अपने नाम किया. इस ओडीआई सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 317 रन से बड़ी शिकस्त दी. रनों के लिहाज से यह ओडीआई की सबसे बड़ी जीत है.

इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और इस फैसले को भारत के बल्लेबाजों ने सही ठहराया. दरअसल, शिखर धवन को इस ओडीआई से आराम दिया गया है. जिसके कारण शिखर धवन की जगह इस सीरीज में रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की थी.

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के धुरंधर ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, डेविड वाॅर्नर की टीम को हराकर जीता हारा हुआ मैच

शुभमन गिल ने बल्लेबाजी से जीता सबका दिल

शुभमन गिल ने इस मैच में शानदार शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 116 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी के बाद लोग शुभमन गिल की तुलना वीरेंद्र सहवाग से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि शुभमन गिल सहवाग की तरह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. बता दें, इस पारी में गिल ने 97 गेंदों में 116 रन की शानदार पारी खेली.

इस पारी में शुभमन गिल ने 14 चौके और दो शानदार छक्के लगाए. जो भी हो इस पारी के बाद अब शुभमन गिल की हर कोई तारीफ कर रहा है. साथ ही कुछ लोग मान रहे हैं कि गिल ओडीआई वर्ल्ड कप में शिखर धवन की जगह लेने के प्रबल दावेदार बन चुके हैं.

विराट कोहली ने भी बिखेरा बेटिंग से जलवा

बता दें, शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने 9 मैचों में ओपनिंग की है और इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों की औसत 59.60 की है. गौरतलब है सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी और उन्होंने श्रीलंका के सामने ओडीआई में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. विराट कोहली ने इस दौरान 166 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें कोहली ने 110 गेंदों का सामना किया और इस पारी में 8 छक्के और 13 चौके शामिल थे.

यह भी पढ़ें : IND vs SL: शुभमन गिल ने ठोका शतक, फिर विराट कोहली ने मचाया कहर, आखिरी वनडे में भारत को मिली 317 रनों से जीत