Placeholder canvas

IND vs ENG 5TH TEST: टी ब्रेक के बाद इंग्लैंड को लगा डबल झटका, टीम इंडिया की हुई शानदार वापसी

IND vs ENG 5TH TEST: मेजबान इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच खेला जा रहे एजबेस्टन टेस्ट का आज चौथा दिन है। ऐसे में चौथे दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने कुल 378 रन का लक्ष्य रखा है। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम तीन विकेट खोकर 117 रन बना चुकी है। भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जैक क्राउली (46) को पवेलियन भेजकर टीम को पहली सफलता दिलाई।

वहीं टी ब्रेक के बाद तीसरे सेशन के पहले ही ओवर में भारत को विकेट मिल गया है। ओली पोप शून्य रन बनाकर आउट हो गए हैं। पोप का कैच विकेटकीपर पंत ने लपका।

इसके बाद भारत को एक और कामयाबी मिली है। एलेक्स लीस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन-आउट हुए हैंय़ लीस को शमी की थ्रो पर जडेजा ने रन आउट किया। लीस ने 56 रनों की शानदार पारी खेली। इस समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 114 रन है।

लीस ने ठोका ताबड़तोड़ पचासा

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में एलेक्स लीस (56) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके भी लगाए।

भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा था 378 रनों का लक्ष्य

Rishabh Pant 1

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपने सभी विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 245 रन लगाए थे। ऐसी में मेहमान टीम ने इंग्लैंड के सामने मुकाबले में जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने चायकाल तक एक विकेट खोकर 107 रन का स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं।

कप्तान बेन स्टोक्स को मिली सबसे ज्यादा 4 सफलता

ben stokesटीम इंडिया के बल्लेबाज पहली पारी की तरह दूसरी पारी में कमाल नहीं कर सके। भारतीय टीम की दूसरी पारी 245 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया को दूसरी पारी में कितने कम रनों पर समेटने में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अहम योगदान दिया। उन्होंने कुल 4 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मुकाबले की पहली पारी में कुल 416 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन ही बना पाई थी। ऐसे में भारतीय टीम को पहली पारी में 132 रनों की शानदार बढ़त हासिल हुई थी।भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 245 रन ही बना पाई।ऐसे में अब इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों का लक्ष्य है जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 1 विकेट खोकर 107 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 5th Test: विराट से बहस पर जॉनी बेयरस्टो ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों नाराज हुए कोहली?