Placeholder canvas

श्रीलंका दौरे पर नए कप्तान के साथ ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया, इन खिलाड़ी को होगी वापसी!

अगले साल यानी साल 2023 की शुरुआत में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ T-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

बता दे कि दोनों देशों के बीच t20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 10 जनवरी से होना है।

हार्दिक पांड्या हो सकते हैं टी-20 टीम के कप्तान

बता दे कि श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी जा सकती है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे जिनके बाद उन्हें श्रीलंका दौरे पर आराम दीया गया है।

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन की टीम ने चली बड़ी चाल, महज 20 लाख देकर युजवेंद्र चहल जैसे दूसरे धाकड़ स्पिनर को अपने साथ मिलाया

वहीं रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल और विराट कोहली को भी श्रीलंका दौरे पर आराम दिया जा सकता है इनकी जगह दूसरे युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।

इन खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो सकती है। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे, जिनके बाद वह टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।

हालांकि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट है तथा वह भारत बनाम श्रीलंका सीरीज में दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा काफी लंबे समय से बाहर ऑलराउंडर जडेजा और मोहम्मद शमी को श्री लंका के खिलाफ टीम में जगह मिल सकता है।

श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी  शॉ, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, यूज़वेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, सूर्य कुमार यादव, रवि बिश्नोई,  जसप्रीत बुमराह।

वन डे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शा, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, यूज़वेंद्र चहल, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें : वो 3 भारतीय, जिन्हें वनडे में कोई गेंदबाज नहीं कर सका आउट, एक बल्लेबाज की तो कभी होती थी धोनी से तुलना