skip to content

अगर इन 3 बड़ी गलतियों को सुधारने में नाकाम रहा टीम इंडिया तो बिखर सकता है विश्व विजेता बनने का सपना

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने एशिया कप (Asia Cup 2022) की नाकामी से उभरने के बाद हाल ही में टी-20 सीरीज में पहले आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया है और बाद में दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी 2-1 से पराजित किया है। इसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है।

जहां पर टीम इंडिया को 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेल कर सफर की शुरुआत करनी। पिछले आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लीग चरण से बाहर होकर स्वदेश लौटी थी। ऐसे में अगर भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड कप पर कब्जा करना चाहती है तो उसे विशेष तौर पर इन प्रमुख तीन बातों का ध्यान रखना होगा नहीं तो इस बार भी उसका वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो सकता है।

आइए जानते हैं उन तीन बातों के बारे में जिन पर देना होगा टीम इंडिया को विशेष ध्यान :-

1. शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को धीमी गति से रन बनाने को होगा छोड़ना

मौजूदा समय में भारतीय टीम में एक से एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं फिर भी भारतीय टीम पारी की शुरुआत काफ़ी धीमी अंदाज में करते हैं। भले ही टीम इंडिया के फिनिशर कहे जाने वाले हार्दिक (Hardik Pandya) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) बाद में तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए भारत के स्कोर को लड़ने लायक बना देते हैं।

फिर भी टीम इंडिया को इस आदत से बाज आना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शुरुआत के 5 ओवरों में सिर्फ 35 रन बनाए थे इस दौरान टीम के 2 विकेट भी गिर गए थे। ऐसे में वर्ल्ड कप में कदम रखने से पहले भारतीय टीम को इन दिक्कतों को दूर करना होगा।

ये भी पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI: दिल्ली में भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कहर, साउथ अफ्रीका की टीम 99 रनों पर ढेर

2. नहीं छुप रही है बॉलर्स की नाकामी

चाहे बात एशिया कप के कुछ मुकाबलों की करें या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी20 की करें तो इस दौरान भारतीय टीम के गेंदबाजों ने आखिरी के ओवरों में भर-भर कर लौट आए जिसके कारण भारतीय टीम को इन मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा। भारतीय टीम के गेंदबाजों को जब विकेट लेने की जरूरत होती है तो उस दौरान भी जमकर रन लुटाए थे हैं।

ऐसे में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है। अब जब भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भर चुकी है तो वहां पर खेले जाने वाले मुकाबले से पहले भारत के गेंदबाजों को प्रैक्टिस के जरिए अपनी इस तरह की नाकामियों पर पर्दा डालना होगा। और अगर भारत को मैच जिताना है तो प्रदर्शन में भी सुधार करना होगा।

3. टीम इंडिया के फील्डरों द्वारा लगातार छोड़े जा रहे हैं लड्डू कैच

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम का नाम फील्डिंग के लिहाज से दुनिया की टॉप टीमों में लिया जाता है। लेकिन, पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के फील्डर आसान से आसान कैच टपका कर दूसरी टीम को मुकाबले में हावी होने का मौका दे रहे हैं।

ऐसे में अगर भारतीय टीम को साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप पर कब्जा करना है तो उसे इन छोटी-छोटी गलतियों में सुधार लाना होगा।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे वनडे में बने 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, शिखर धवन ने किया कमाल तो कुलदीप यादव ने रचा इतिहास