Placeholder canvas

टीम इंडिया के लिए सिलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज, एशिया कप में नहीं दिया मौका, अब जिम्बाब्वे जाकर मचाया धमाल

टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

जिसके चलते जिंबाब्वे की टीम को इस मैच में मुंह की खानी पड़ी है। लेकिन इस मुकाबले से भारत के एक ऐसे खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वर्तमान में ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहा है इसके बावजूद भी इसे एशिया कप के लिए 15 खिलाड़ियों वाली टीम में जगह नहीं मिल पाई है।

एशिया कप के लिए इस खिलाड़ी को किया गया है नजरअंदाज

axar patel 32भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने पिछले 8 अगस्त को एशिया कप के लिए 15 खिलाड़ियों वाली टीम का चयन किया था। उस दौरान चयनकर्ताओं ने विगत खिलाड़ियों को टीम में जगह दी थी और तीन खिलाड़ियों को स्टैंड बाय के तौर पर UAE भेजने का फैसला किया था।

भारत अपना पहला मुकाबला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। मगर इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम में जगह नहीं मिली है। खिलाड़ी वर्तमान में शानदार फॉर्म में चल रहा है। हालांकि Axar Patel को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह मिली है।

जिंबाब्वे के खिलाफ पहले मैच में किया है धमाकेदार प्रदर्शन

4 1भारत के स्पिनर गेंदबाज Axar Patel ने जिंबाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर 3 गेंदों का स्पेल फेंका। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 24 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। जिसमें उन्होंने जिंबाब्वे की इन्फॉर्म बल्लेबाज सिकंदर रजा, कप्तान चकबवा और विक्टर नेयुची को पवेलियन की राह दिखाई है।

अब तक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट खेल चुके हैं पटेल

Axar Patel

Axar Patel भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शिरकत कर चुके हैं। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए छह टेस्ट खेलकर 39 विकेट, 42 वनडे मुकाबले खेलकर 50 विकेट और 25 T20 मुकाबला खेल कर 21 विकेट चटकाए हैं।अक्षर पटेल गेंद के साथ टीम की जरूरत के अनुसार बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते रहते हैं।

एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया की स्क्वायड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह और आवेश खान।