Placeholder canvas

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की तैयारी में जुटे विराट, शॉट्स देख दंग रह गए ईशान- अय्यर, देखें Video

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हैं। जिन्होंने टीम को अपनी कप्तानी और अपनी परफॉर्मेंस से टीम इंडिया को एक नई दिशा दी है। कप्तान विराट कोहली ने एक अहम ऐलान भी किया है। उन्होंने वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ही कहा था कि वर्ल्ड कप के समाप्त होने के बाद वह कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे।

टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्होंने साबित कर दिया कि मुश्किलों में वह टीम के लिए हमेशा काम आते हैं। 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया अपने शुरुआती विकेट गंवाकर मैच में संघर्ष कर रही थी। तो दूसरी तरफ विराट कोहली टिककर बैटिंग कर रहे थे। मैच में उन्होंने आउट होने से पहले शानदार 57 रन की पारी खेली थी।

आईसीसी ने जारी किया है वीडियों

भारतीय कप्तान विराट कोहली का आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें विराट कोहली नेट प्रैक्टिस के दौरान तगड़े शॉट लगाते हुए देखे जा सकते हैं। नेट प्रैक्टिस के दौरान मौजूद टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन उन्हें उन्हें देखकर आश्चर्य व्यक्त करते हैं। इस दौरान ईशान किशन और श्रेयस अय्यर कप्तान कोहली की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

खिलाडियों ने खूब बहाया पसीना

WhatsApp Image 2021 10 28 at 8.46.54 PM 4

पाकिस्तान के हाथों अपना पहला मैच गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला लगभग करो या मरो जैसा हो गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस मैच को लेकर टीम इंडिया काफी गंभीर नजर आ रही है ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में नेट प्रैक्टिस के दौरान जमकर मेहनत कर रही है।

बीते दिन गुरुवार को प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों को ज्यादा प्रैक्टिस करने का मौका मिल सके इसलिए बीसीसीआई ने अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए छोटे-छोटे प्रैक्टिस सेशन रखे थे। जब विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे तो वहां पर मौजूद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन उनकी बैटिंग करने की तकनीक को निहार रहे थे। इस दौरान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ शॉट भी लगाए।

ईशान को मौका दे सकते हैं विराट

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली युवा खिलाड़ियों के लिए किसी आईकॉन से कम नहीं है। युवा प्लेयर उनके जैसा बनाना चाहते हैं और शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं। वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि टीम के युवा खिलाड़ी विराट कोहली की बैटिंग स्टाइल की कितने मुरीद हैं। पाक के हाथों पहले मैच में मिली हार के बाद हार्दिक पांड्या आलोचकों के निशाने पर हैं। ऐसे में रविवार को होने वाले दूसरे मुकाबले में टीम मैनेजमेंट हार्दिक की जगह ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल है उन्हें मौका मिलने की उम्मीदें काफी कम है। लेकिन अगर कोई बल्लेबाज चोटिल होकर बाहर जाता है तो उन्हें मौका मिल सकता है।