Placeholder canvas

IND vs NZ: दूसरे वनडे में टीम इंडिया में हो सकते हैं बड़े बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जीत कर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कप्तान रोहित शर्मा सीरीज का दूसरा मैच जीत कर अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेंगे और इसके लिये वे दूसरे वनडे की प्लेइंग 11 में कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं। आइये एक नजर डालते हैं कि दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है….

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में कल यानी शनिवार को खेला जायेगा।

ओपनिंग जोड़ी

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कप्तान रोहित सर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दोहरा शतक जड़ा था, जिसके बाद दूसरे मैच में भी इसी ओपनिंग जोड़ी का मैदान में उतरना तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- INDW vs SA W: टीम इंडिया के लिए मसीहा बनी 7वें नंबर की बल्लेबाज, 25 साल के खिलाड़ी ने भी ढाया कहर, अफ्रीका की हार

श्रीलंका के खिलाफ पिछले वनडे सीरीज में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद एक बार फिर नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिये भेजा जायेगा।

हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में कोहली सिर्फ 8 रन बना कर आउट हो गये थे। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली ने दो शतक जड़े थे।

मिडिल ऑर्डर

बात करें मध्यक्रम की, तो नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव और नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को चुना जा सकता है। हालांकि पहले वनडे में इन दोनों के ही बल्ले शांत नजर आये थे। छठे पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह तय है।

गेंदबाजी क्रम

पिछले वनडे में कीवी टीम के खिलाफ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन प्रभावित करने वाला नहीं रहा था, जिस वजह से उनका दूसरे मैच में ना खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

उनकी जगह रोहित शर्मा शाहबाज अहमद को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को जगह दी जा सकती है। वहीं स्पिनर में कुलदीप यादव को एक बार फिर मौका मिल सकता है।

कीवी टीम के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शाहबाज अहमद, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

यह भी पढ़ें : INDW vs SA W: टीम इंडिया के लिए मसीहा बनी 7वें नंबर की बल्लेबाज, 25 साल के खिलाड़ी ने भी ढाया कहर, अफ्रीका की हार