Placeholder canvas

IND vs NZ : कौन करेगा ओपनिंग? कोहली की जगह नंबर 3 पर किसे मिलेगा मौका? देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। ऐसे मै सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला 20 नवंबर यानी कि रविवार को ओवल के मैदान पर खेला जाना है।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से सेमीफाइनल मुकाबले से हार कर बाहर हुई टीम इंडिया जीत से सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम अपनी सरजमीं पर टीम इंडिया को पटखनी देने की कोशिश करेगी।

दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं जो टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया में खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है?

Rohit – Rahul की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से बाहर हुई भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबले के लिए अपने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है।

ऐसे में दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने के जिम्मा शुभमन गिल (Shubhaman Gill) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के कंधों पर होगा। दोनों ही खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

विराट की भूमिका में विराट की बैटिंग पोजिशन पर खेलेगा ये प्लेयर

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन अब उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान हार्दिक पंड्या नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर पर भरोसा जता सकते हैं।

अय्यर ही टीम में वह खिलाड़ी है जो विराट कोहली की कमी पूरी कर सकते हैं। ऐसे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस को मौका मिलेगा इस बात के पूरे चांस है।

ये भी पढ़ें- 15 महीने से वापसी का कर रहा इतंजार, सहवाग की तरह बल्ले से मचाता तूफान, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

मध्यक्रम में ये खिलाड़ी देंगे टीम इंडिया को मजबूती

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को नंबर चार पर उतारेंगे इस बात के पूरे चांस है। सूर्य कुमार यादव मैदान के चारों तरफ शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं ऐसे में वह विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ले सकते हैं।

दूसरी तरफ भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी बड़े दिनों से लंबी पारी नहीं खेली है ऐसे में उनकी भी कोशिश होगी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान हाथ खोले जाएं। नंबर से पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या स्वयं मैदान पर आ सकते हैं।

इन गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे पंड्या

दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या एक बेहतर बॉलिंग कॉन्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरने की कोशिश करेंगे ऐसे में अर्शदीप सिंह के अलावा हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।

दूसरी तरफ अगर स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो ऑलराउंडर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर और स्पिनर यजुवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।

दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन :

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभ्मन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, वाशिंगटन सुंदर और यजुवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्राॅफी में गेंद से मचाया कहर, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा