Placeholder canvas

IND vs WI: दूसरे टेस्ट से रोहित शर्मा करेंगे इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी! बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर आएगी भारतीय प्लेइंग 11

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जी रही है। टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल कर ली। ऐसे में अब टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

वहीं अब, आज 20 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।

इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव होना तय माना जा रहा है। इसकी जानकारी खुद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दी है।

इस स्टार को मिल सकता मौका

दूसरे टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग 11 से जयदेव उनादकट को बाहर कर सकते हैं। आपको बता दें कि जयदेव उनादकट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में किसी भी बल्लेबाज का विकेट नहीं लिया है। ऐसे में अब  टीम के अन्य खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिल सकता है। माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा जयदेव उनादकट की जगह मुकेश कुमार से डेब्यू करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 22 साल के भारतीय धुरंधर ने निकाली पाकिस्तान की हवा, तूफानी शतक ठोक टीम इंडिया को दिलाई शानदार जीत

ईशान किशन की जगह ऋतुराज को मिल सकता मौका

इसके अलावा टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। टीम में  कप्तान रोहित शर्मा द्वारा ऋतुराज गायकवाड़ को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ेगा।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऐसी हो सकती है संभावित टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें- धोनी के साथी क्रिकेटर ने बल्ले से मचाया कहर, राशिद खान की गेंदबाजी देख बल्लेबाज के उड़े होश, MI की टीम हारी