2 27

19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का ऐलान बीसीसाई ने कर दिया है। ऐलान किए गए टीम में शिखर धवन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंपी गई है।

रिंकू समेत इन स्टार प्लेयर को मिला मौका

वहीं टीम इंडिया में इस बार कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसमें रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह समेत जीतेश शर्मा का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार देखने को मिला है। यही वजह है कि बीसीसीआई ने इन स्टार प्लेयर को एशियन गेम्स में मौका दिया है।

इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका

ऋतुराज गायकवाड़ की टीम में वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज आवेश खान को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा बतौर विकेटकीपर अभिजीत सिंह को भी मौका दिया गया है।

वहीं टीम में स्टैंडबाई के तौर पर यश ठाकुर साईं किशोर बैंक के शेयर दीपक हुड्डा और साईं सुंदरम को भी जगह दी गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, पहले मीडिया रिपोर्ट में यह कहा जा रहा था कि शिखर धवन एशियन गेम्स में टीम की कप्तानी करेंगे, हालांकि कप्तानी तो दूर उन्हें स्क्वॉड में भी मौका नहीं दिया गया है।

ये भी पढ़ें- अगर वर्ल्ड कप 2023 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ खेली टीम इंडिया तो ट्राॅफी जीतने की बनेगी प्रबल दावेदार

आपको बता दें, एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में किया जाना है। एशियाई खेलों की तारीखें ओडीआई वर्ल्ड कप (5 अक्टूबर-19 नवंबर) से टकरा रही हैं, जिसकी वजह से टीम इंडिया की बी टीम को एशियन गेम्स में चुना गया है।

एशियन गेम्स के लिए ये रही भारतीय पुरुष टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिमव मावी, शिवम दूबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: रोहित शर्मा के इस एक फैसले से टीम इंडिया को मिली एतिहासिक जीत, वेस्टइंडीज को 23वीं बार दी मात