Team India

Team India : टी20 सीरीज के तीसरे व आखिरी मुकाबले में भले ही टीम इंडिया को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच ने भारत को एक उभरते सितारे का चेहरा दिखाया है। इस खिलाड़ी ने बड़ी पारी खेली और ये प्लेयर रोहित शर्मा और केएल राहुल के क्लब में शामिल हो गया है। बते दें कि तीसरे मैट में हार के बाबजूद भी भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीत ली है।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.73 का रहा।

जब से युवराज सिंह और सुरेश रैना ने रिटायरमेंट लिया है, तब से ही टीम इंडिया नंबर चार के लिए एक स्थाई बल्लेबाज की तलाश में थी, जो अब पूरी होती दिखाई दे रही है। सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी खेल दिखाकर नंबर चार के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी परिस्थिति में टीम को मैच जिता सकें।

Team India

Team India : राहुल द्रविड़ टीम इंडिया में बहुत सारे बदलाव कर रहे

भारत को रोहित शर्मा की अगुवाई में इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। इसके लिए कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया में बहुत सारे बदलाव कर रहे हैं। उन्होंने नंबर चार पर श्रेयस अय्यर और दीपक हु्ड्डा जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को मौका दिया, लेकिन कोई सफल नहीं हो सका। सूर्यकुमार ने कोच और कप्तान की सारी टेंशन दूर कर दी है। सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले यह कारनामा कप्तान रोहित शर्मा ने किया था। उन्होंने 118 रनों की पारी खेली थी।

सूर्यकुमार यादव भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले केएल राहुल, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और दीपक हुड्डा ऐसा कर चुके हैं। रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चार शतक हैं।

ज्ञात हो कि सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 267 रन और 17 टी20 मैचों में 405 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी तारीफ भी की है।