Placeholder canvas

वेस्टइंडीज दौरे का जारी हुआ शेड्यूल, टीम इंडिया खेलेगी 3 ODI, 5 टी20; यहां देखें पूरा कार्यक्रम

टीम इंडिया (Team India) जुलाई महीने में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। जहां पर उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज खेलनी है।

Team India वेस्टइंडीज की सरजमीं पर 3 वनडे मैचों की सीरीज के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। एक तरफ जहां त्रिनिदाद में एकदिवसीय सीरीज का आयोजन किया जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ ब्रायन लारा स्टेडियम में 5 टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का कार्यक्रम

IND 1 MARCHक्रिकबज एक रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई, दूसरा 24 जुलाई और तीसरा 27 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

वनडे सीरीज संपन्न होने के बाद T20 सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में 29 जुलाई को खेला जाना है, जबकि अगले 2 मुकाबले 1 और 2 अगस्त कोसेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क खेले जाने हैं। एवं लास्ट के दो मैच 6 और 7 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

इन देशों के खिलाफ भी खेलनी है सीरीज

eng testआपको मालूम है कि टीम इंडिया 1 से 17 जुलाई तक इंग्लैंड में एक टेस्ट और 3 T20 मुकाबलों के अतिरिक्त तीन वनडे मुकाबले भी खेलेगी और इसके बाद एक लाइन से भारत की टीम 18 जुलाई को त्रिनिदाद के उड़ान भरेगी और फिर भारतीय टीम को आयरलैंड T20 मैच खेलने हैं। जो दक्षिण अफ्रीका के डबलिन में खेले जाएंगे।

9 जून से 19 जून तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया के 2 बैच (एक में टेस्ट टीम के खिलाड़ी) 20 जून को आयरलैंड और इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे ऐसी उम्मीद है।

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम पिछले वर्ष इंग्लैंड में अपने टेस्ट सीरीज के पूरे मुकाबले नहीं खेल सकी थी। कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला नहीं खेला जा सका था। जिसे अब भारतीय टीम वहां पर जाकर उस सीरीज को पूरा करेगी। अगर इस सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से 2-1 आगे है।

ये भी पढ़ें- मां से किया था गरीबी से बाहर निकालने का वादा, अब आईपीएल का स्टार बना 2.80 करोड़ का ये प्लेयर