Placeholder canvas

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का किया फैसला, यहां जानें प्लेइंग 11

एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से लंबे समय से इंतज़ार था।

गौरतलब है कि वनडे में भारत-पाकिस्तान की टीमें करीब 4 साल बाद एक दूसरे का सामना करते हुए नजर आएगी। इसके पहले दोनों टीमों के बीच आपस में मुकाबला साल 2019 वनडे विश्व कप के दौरान हुआ था।

टीम इंडिया ने जीता टाॅस

बात अगर आज हो रहे एशिया कप के इस मुकाबले की करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के ख‍िलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वहीं मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है।

वनडे में ऐसा है भारत-पाकिस्तान का हाल

गौरतलब है कि अब तक के वनडे इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 जीत दर्ज कर बढ़त हासिल की हुई है। वहीं भारतीय टीम ने 55 मैच अपने नाम किए हैं। इसके अलावा दोनों के बीच 4 मैच बेनतीजा रहे.

पाकिस्तान के ख‍िलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, शमी बाहर, शार्दुल को मौका प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

पाकिस्तान की ये रही प्लेइंग-11

फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: आज होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग