IND vs SA: खत्म हुई टीम इंडिया की बड़ी टेंशन, ऋषभ पंत की कप्तानी में मिला धोनी जैसा धाकड़ फिनिशर

वर्तमान में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज खेलने में व्यस्त है।इस सीरीज के अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से पहले दो मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किए थे जबकि आखिरी के 2 मुकाबले भारत ने जीत कर सीरीज 2-2 से बराबरी पर ला दी है। ऐसे में अब 19 जून को होने वाले पांच एवं अंतिम टी-20 मुकाबले से सीरीज का फैसला होगा।

कुछ ही महीनों बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली है सीरीज और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। टीम इंडिया को कई ऐसे खिलाड़ियों की तलाश है जो आईसीसी वर्ल्ड कप में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करें।

इसी कड़ी में भारतीय टीम की एक तलाश लगभग पूरी होती दिखाई दे रही है।हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम को एक ऐसा धाकड़ फिनिशर मिल चुका है जो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी करता है।

ये खिलाड़ी कर रहा है धोनी की कमी पूरी

2 72

घर में खेली जा रही सीरीज में भारतीय टीम को धोनी जैसा एक फिनिशर खिलाड़ी मिल चुका है। जो आने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बल्ले से धमाल मचाता दिखाई दे सकता है।हम किसी और खिलाड़ी के नहीं बल्कि बात कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) की। दिनेश कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में 27 गेंदों पर 55 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और खुद ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।

आई पी एल 2022 में की थी कमाल की बल्लेबाजी

dk rcb 1आई पी एल 2022 में आरसीबी के लिए खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई थी और उनकी एक शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन के पुरस्कार से भी नवाजा गया था। दिनेश कार्तिक ने आइपीएल 2022 में कुल 16 मुकाबलों में 330 रन बनाए थे। और इस दौरान उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 180 से ऊपर का रहा था।

दक्षिण अफ्रीका को चौथे मुकाबले में भारत ने दी जोरदार शिकस्त

south africa indiaइस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड सस्ते में पवेलियन लौट गए तो दूसरी तरफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतरे श्रेयस भी कुछ खास नहीं कर सके और 4 रन बनाकर जेनसन का शिकार बने। जबकि इशान किशन ने 27 रनों की पारी खेली।

टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने 23 गेंदों पर 17 रन बनाए। जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की बदौलत 46 रनों की शानदार पारी खेली। राजकोट का मुकाबला जीते ही भारतीय टीम ने पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज 2-2 बराबर करने में सफलता पाई है। ऐसे में सीरीज का फैसला पांचवे एवं अंतिम मुकाबले से होगा।