Placeholder canvas

टीम इंडिया के सिलेक्टर ने टी20 वर्ल्ड कप से जिस खिलाड़ी को किया बाहर, अब वो IPL में कर रहा कमाल

17 अक्टूबर से UAE और Oman में ICC T20 वर्ल्ड कप के मैच का आगाज होने जा रहा है, जिसको लेकर 8 सितंबर टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला, जो टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सकते थे। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि कही टीम इंडिया के सेलेक्टर्स द्वारा T20 वर्ल्ड कप के ऐसे खिलाड़ियों को न चुनना एक बड़ी गलती हो सकती है।

हम बात कर रहे हैं युजवेंद्र चहल की। बता दें, भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में चहल को शामिल नहीं किया गया है, लेकिन आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में उन्होंने शानदार गेंदबाज करी है और ये सेलेक्टर्स की बड़ी गलती हो सकती है। दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 29 रन दिए और 3 विकेट लिए। इससे पहले वाले मुकाबलों में भी चहल का प्रदर्शन अच्छा रहा था। वहीं चहल के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है।

1 31

वहीं टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर को टीम में शामिल किया है  लेकिन IPL में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में इस गेंदबाज को विरोधी बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में दिक्कत हो रही थी। अगर टी20 वर्ल्ड कप में भी राहुल चाहर का ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो टीम इंडिया प्रदर्शन खराब होने की उम्मीद है।

इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने के दौरान चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा था, ‘हमें टीम में ऐसा लेग स्पिनर चाहिए था, जो अधिक गति से गेंद फेंक सके। जो तेज गति के साथ पिच से अच्छी ग्रीप हासिल कर सके। ऐसे में हमने चहल की जगह राहुल चाहर को चुना।’ लेकिन सेलेक्टर्स ने जिस स्पिनर को युजवेंद्र चहल की जगह टी20 वर्ल्ड कप में चुना, उसमें कोई दम नजर नहीं आया और राहुल चाहर के प्रदर्शन की पोल खुल गई।

आपको बता दें, यूएई की पिचों पर स्पिनरों को मदद मिलती रही है और ऐसे में टीम में पांच विशेषज्ञ स्पिनर चुने गए हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है। राहुल चाहर, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन का इनाम मिला है।