Placeholder canvas

T20 World Cup: समझ से परे है सिलेक्टर्स के ये 3 फैसले, KL राहुल को मौका तो संजू सैमसन को रखा बाहर

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी 20I वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम स्क्वाड की लिए घोषणा की जा चुकी हैं। भारत इस साल वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से उतरना चाहेगी। स्क्वाड में कई ऐसे नाम गायब है जो अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम स्क्वाड में नहीं हैं।

T20 World Cup में भारतीय T20I टीम देखकर समझ से परे है चयनकर्ताओं के ये तीन फैसले।

1. केएल राहुल को मौका, मगर शिखर धवन T20 World Cup 2022 के स्कायड से बाहर

3 10

एशिया कप में भी भारत का टॉप ऑर्डर विफल रहा। खासकर के एल राहुल बहुत स्ट्रगल करते नज़र आए। ऐसे में टीम को एक और विकल्प टीम में रखना चाहिए था। शिखर धवन का स्क्वाड में न होना कई तरह के सवाल उठाता है।

शिखर के पास बहुत अनुभव है। हाल में उनके बल्ले से काफी रन भी आए हैं। ऐसे में उनको स्क्वाड का हिस्सा न बना कर टीम ने गलती कर दी हो। साथ ही वह लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन भी है जो टीम को लेफ्ट राइट का एक बेहतर विकल्प देते।

2. संजू सैमसन को एक बार फिर किया गया नजरअंदाज

sanju samson bat

अगर आंकड़ों की बात करे तो इस साल टी20I में संजू सैमसन के आंकड़े ऋषभ से काफी बेहतर रहे हैं। संजू ने इस साल 5 पारियों में 158 की स्ट्राइक रेट और 45 की औसत से 179 रन बनाए हैं।

वहीं ऋषभ ने इस साल 16 पारियों में 25 की औसत से और 133 की स्ट्राइक रेट से केवल 311 रन बनाए है।संजू सैमसन एक भरोसेमंद खिलाड़ी है और उनको स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता था। ऐसे में संजू सैमसन को मौका न देना समझ से परे हैं।

3. मोहम्मद शमी को रखा गया बतौर स्टैंडबाई

shami21

एशिया कप के स्कायड से बाहर रखे गए मोहम्मद शमी को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। उन्हें टी20 वर्ल्ड के लिए टीम इंडिया के स्कायड में मौका नहीं दिया गया है। उन्हें बतौर स्टैंडबाय ही रखा है।

अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 टी20, 82 वनडे और 60 टेस्ट मैच खेलने वाले मोहम्मद शमी का चुनाव न करना समझ से परे फैसला नजर आ रहा है। मोहम्मद शमी के पास न सिर्फ शुरूआती ओवर में विकेट निकालने की क्षमता मौजूद है। साथ ही विपक्षी टीम के खिलाफ बतौर गेंदबाज रन बचाने की भी महारत हासिल है। ऐसे में उनके अनुभव को देखते हुए टी20 वर्ल्ड के लिए स्कायड में मौका दिया जाना चाहिए थे।