Placeholder canvas

कोरोना का अ’सर : 22 मार्च से भारत में नहीं होगी इंटरने’शनल फ्ला’इट की लैं’डिंग

New Delhi: कोरोना वायर’स ने जिस तरह से पूरी दुनिया में अपने पैर फैला रखे हैं, उसे देखते हुए इस वाय’रस के प्रसार को रो’कने के लिए आगे के भारत सरकार ने गुरुवार को ये घोषणा की हैं कि 22 मार्च से लेकर आने वाले एक सप्ताह के लिए भारत में कोई भी इंटरनेशनल फ्लाइट ना तो आएगी और ना ही यहां से कोई फ्लाइट जाएगी। इस दौरान किसी भी वाणिज्यिक यात्री को फ्लाइट से लैंड करने की बिल्कुल भी इजाजत नहीं है। भारत में प्रवेश करने से अधिकांश वीजा को स’स्ंपेड करके सरकार ने पहले ही विदेशियों पर अ’स्थायी बै’न लगा दिया है। वहीं इसके पहले स्पाइस’जेट की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि हम 21 मार्च से 30 अप्रैल तक अपनी ज्यादातर अर्न्तराष्ट्रीय उड़ा’नों को निलं’बित करने के लिए मज’बूर हैं। हालात सामान्य होते ही हम फ्ला’इटों को फिर से शुरू करेंगे।

इस बात घोषणा करते हुए सरकार ने एक सलाह भी दी और कहा कि, “किसी भी अनु’सूचित इंटरनेशनल वा’णिज्यिक यात्री विमान को 22 मार्च 2020 से एक सप्ताह के लिए भारत में उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।” ये एलान प्रधान मंत्री मोदी के राष्ट्र संबोधन के कुछ घंटे पहले ही किया गया था। इसके साथ ही स्पा’इसजेट ने भी ये एलान किया कि वो कोरोना वाय’रस की महा’मारी के फै’लाव को रो’कने की कोशिश में इस शनिवार से लेकर अप्रैल के लास्ट तक अपनी ज्यादातर फ्ला’इट्स की उड़ान को कैं’सल कर रहे है। अगर आगे चल कर इस महा’मारी के महौल की हालत में सुधार होता हैं तो वो अपनी कैं’सिल सभी फ्लाइट के दोबारा शुरु कर सकते है।

ोे्ेाीीूबबह

स्पाइ’सजेट ही नहीं एयर इंडिया ने भी भारत में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए 15 मार्च से लेकर 25 मार्च तक अपनी इ’टली जाने वाली सभी फ्ला’इट्स को कैं’सल कर दिया है। इसके साथ एयर इंडिया ने 14 मार्च से लेकर 28 मार्च तक के लिए साउथ कोरिया की अपनी सारी फ्लाइ’ट्स को कै’सिल कर दिया है।

एयर इंडिया ने इसी के साथ दिल्ली-टोक्यो, मैड्रिड, दिल्ली-दुबई,फ्रैंपफर्ट, नेवअवीव की ज्यादातर फ्लाइटों की उड़ान कैं’सिल कर दी है। बता दें कि कल भी पीएम मोदी ने पूरे देश को संबोधित करते हुए कहा था की 22 मार्च 2020 को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक जनता क’र्फ्यू लगाया जाएगा।