Placeholder canvas

आईपीएल 2023 के ऑक्शन में भाइयों की इन 2 जोड़ियों पर टिकी रहेगी सबकी नजर

आईपीएल 2023 के लिए शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है। जिसमें सभी टीमें बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाती हुई दिखाई देगी।

इस बार मिनी ऑक्शन में दो करोड़ की सबसे ऊंची बेस्ट प्राइस में कुल 21 खिलाड़ी शामिल है जिसमें एक भी भारतीय खिलाड़ी मौजूद नहीं है। इस लिस्ट में केन विलियमसन क्रिस लिन, बेन स्टोक्स, एंजेलो मैथ्यूज और ट्रेविस हेड जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद है।

ऑक्शन के दौरान सभी फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाती हुई दिखाई दे सकती है इसके अलावा अलग-अलग दो भाइयों की जोड़ी खरीदने में भी फ्रेंचाइजी दिलचस्पी दिखाई दी इन 2 जोड़ियों में से एक जोड़ी में शामिल दोनों भाई ऑलराउंडर है तो वहीं एक जुड़वा भाइयों की जोड़ी भी है

जो कि इस बार 23 दिसंबर को ऑप्शन में दिखाई देने वाली है। बता दे कि यह दोनों खिलाड़ी भी ऑलराउंडर है तथा यह चारों खिलाड़ी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हैं। आइए आपको इन जोड़ी के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: 12 साल बाद इस दिग्गज की हुई टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में वापसी, जहीर खान की तरह गेंद से बरपाता कहर

आईपीएल में 2023 दो भाइयों की जोड़ी पर रहेगी सबकी नजर

बता दे कि आईपीएल 2023 ऑक्शन में पहली जोड़ी है सेम कारण और टॉम करण की तो वही दूसरे जोड़ी है क्रैग और जिमी ओवर्टन की।

यह चारों ही खिलाड़ी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हैं। ओवर्टन और क्रैग की बेस प्राइस 2 करोड रुपए है तो वही सेम करन का बेस प्राइस भी दो करोड़ है तथा टॉम करण का बेस प्राइस 75 लाख हैं।

सैम करन और टॉम करन खेल चुके हैं आईपीएल

इंग्लैंड के इन चारों खिलाड़ियों में से टॉम करण और सैम करन तो आईपीएल खेल चुके हैं बता दें कि सैम करन ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मैच खेले हैं। इसके अलावा सेम करन किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से भी खेल चुके हैं। वहीं टॉम करण की बात की जाए तो उन्होंने अब तक दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेला है।

वहीं दूसरी जोड़ी गेम और क्रेग ओवर्टन के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अब तक अपना आईपीएल डेब्यु नहीं किया है साल 2019 के आईपीएल ऑक्शन में क्रिग ओवरटन थे परंतु उन्हें उस समय कोई खरीददार नहीं मिला था ऐसे में इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें कोई खरीददार मिलता है या नहीं।

सैम करन

हाल ही में समाप्त हुए T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में सैम करन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। सैम करन ने उस वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट मैच है मैच में 13 विकेट लिए थे वही T20 वर्ल्ड कप के एक मैच में 5 विकेट लेने वाले सैम इकलौते गेंदबाज है वही T20 रिकॉर्ड की बात की जाए तो सेम करन ने अब तक 145 T20 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 149 विकेट लिए हैं तथा 1700 से अधिक रन भी बनाए हैं।

टॉम करन

आईपीएल में अब तक टॉम करण ने 13 मैच खेलते हुए 13 विकेट लिए हैं वही बल्लेबाजी करते हुए टॉम करण ने 127 रन बनाए हैं इस दौरान 1 अर्धशतक भी उनके नाम दर्ज हैं वहीं इंग्लैंड के लिए टॉम करण ने 28 वन डे, 2 टेस्ट और 30 टी20 मैच खेले हैं तीनों फॉर्मेट में मिलाकर टॉम करण ने कुल 65 विकेट चटकाए हैं।

जेमी और क्रेग ओवर्टन

बता दें कि यह जुड़वा भाई दोनों ही तेज गेंदबाज है वही दोनों की ही गिनती बोलिंग ऑलराउंडर में की जाती है। गेंदबाजी में रफ्तार के मामले में जेमी आगे हैं परंतु क्रेग ओवर्टन ने जेमी से पहले इंटरनेशनल डेब्यू किया था वहीं अब तक क्रेग जेमी से अधिक क्रिकेट खेल चुके हैं बता दें कि जेमी ने अभी तक 83 T20 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 67 विकेट अपने नाम किए हैं, वही क्रेग ने अब तक 70 T20 मैच में जेमी के बराबर ही विकेट लिए हैं।

साल 2022 में जेमि ओवर्टन ने वाइटीलटी ब्लास्ट T20 में सरे के लिए 12 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 162 रन बनाते हुए 6 विकेट चटकाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जेमी ओवर्टन का प्रदर्शन बेहद ही अच्छा रहा है ऐसे में आईपीएल ऑक्शन में जिन टीमों के पास बॉलिंग ऑलराउंडर नहीं है वह जिमी और क्रेग दोनों भाइयों की जोड़ी पर बोली लगा सकती हैं।

यह भी पढ़ें : आईपीएल 2023 की नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदेगी पंजाब किंग्स, नंबर 2 के लिए कोई भी कीमत देंगी प्रीति जिंटा