Placeholder canvas

3 युवा खिलाड़ी, जो सूर्यकुमार यादव की तरह बल्ले से मचाते हैं धमाल, लेकिन चयनकर्ता कर रहे लगातार नजरअंदाज

भारतीय टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं। 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार यादव जब भी क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो अच्छे अच्छे गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं। उन्होंने कई मौके पर अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में डेब्यू करने के बाद लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद अपने बल्ले के दम पर टीम में अपना स्थान पक्का किया है।

मगर उनके टीम में एंट्री होने से चयनकर्ता उन तीन खिलाड़ियों को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं जो उनकी जैसी बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।

1. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इन दिनों घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी पृथ्वी शॉ राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।

आपको बताते चलें की पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए राष्ट्रीय टीम में बहुत ही कम समय में डेब्यू किया था। हालांकि, मौजूदा समय में इस खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में जगह ना देना इस खिलाड़ी की प्रतिभा के साथ अन्याय करने जैसा है।

2. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)

जिन खिलाड़ियों को चयनकर्ता लगातार नंदा कर रहे हैं उस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेलने वाले राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का भी नाम आता है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: केएल राहुल को उपकप्तानी तो ऋषभ पंत को मिली जगह, भारतीय चयनकर्ताओं के ये 3 फैसले समझ से परे

राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया में शामिल किया गया था. हालांकि, उन्हें अभी अपने डेब्यू मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार है। राहुल त्रिपाठी ने साल 2022 के आईपीएल में अपने बल्ले से कोहराम मचाया था। मगर चयनकर्ता इस खिलाड़ी पर मौजूदा समय में भरोसा नहीं जता रहे हैं।

3. रजत पाटीदार (Rajat Patidar)

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से खेलते नजर आते हैं। उन्हें भी सूर्यकुमार यादव की राष्ट्रीय टीम में होने के कारण चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।

रजत पाटीदार को टीम इंडिया की स्क्वाड में तो शामिल किया जा चुका है लेकिन उन्हें अभी तक अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया गया है।

आपको बताते चलें कि रजत पाटीदार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया था लेकिन ने पूरी सीरीज़ के दौरान बेंच पर ही बैठना पड़ा था। पाटीदार ने आई पी एल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 मैच खेलकर 333 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- KKR ने निकाला तो युवा ने दिया करारा जवाब, अकेले दम पर टीम को जीता दिया विजय हजारे ट्रॉफी का ख़िताब