Placeholder canvas

IND vs NZ : आखिरी वनडे में रोहित शर्मा कर सकते हैं प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव, इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

IND vs NZ : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। अब तक इस सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें में मेजबान टीम ने कीवी टीम को शिकस्त दी है।

ऐसे में अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।

अगर इंदौर में खेले जाने वाले वनडे मुकाबले में भी भारतीय टीम जीत हासिल करने में कामयाब रहती है तो मेहमान टीम का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

मुकाबले से पहले चर्चा इस बात की है कि भारतीय टीम तीसरे वनडे मुकाबले के लिए टीम में बड़े बदलाव कर सकती है और सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा कुछ खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके युवाओं को आजमा सकते हैं।

इन्हें आराम देने का फैसला कर सकते हैं रोहित

आपको बताते चलें कि कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मुकाबले में टीम को शानदार जीत दिलाने वाले गेंदबाजों की जमकर सराहना की थी। बीते कुछ समय से भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

लेकिन भारतीय टीम को फरवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की बड़ी श्रृंखला खेलनी है ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों को तीसरे वनडे मुकाबले से आराम दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें :एन जगदीशन ने बल्ले से मचाई तबाही, राजस्थान राॅयल्स के धुरंधर ने झटके 4 विकेट, शाहरुख खान की टीम जीती

इन्हें मिल सकता है मौका

आपको बताते चलें कि तीसरे वनडे मुकाबले में अगर कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को आराम देने का फैसला करते हैं तो उनकी जगह हमें प्लेइंग इलेवन में शाहबाज अहमद और उमरान मलिक को शामिल किया जा सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक यजुवेंद्र चहल को भी एक भी मुकाबले के लिए मैदान पर नहीं उतारा है। ऐसे में उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है तो वाशिंगटन सुंदर या कुलदीप यादव को रेस्ट दिया जा सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ये रही स्कायड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 12 रनों से जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से पीटा था। सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम अब अपना तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: पहले वनडे में भारतीय टीम से हुई बड़ी चूक, लगा भारी जुर्माना, रोहित शर्मा ने स्वीकार की गलती