skip to content

जिम्बाब्वे दौरे से ठीक पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, आईपीएल के इस स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री

RCB के लिए खेलने वाले अनकैप्ड ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को आखिरकार टीम इंडिया से अपना पहला कॉल अप मिला हैं। आपको बता दें कि भारत को 18 तारीख से जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है।

ऐसे में भारत को एक झटका उस समय लगा जब इंजरी के वजह से ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर को बाहर किया गया। अब वॉशिंगटन के बदले इस युवा खिलाड़ी को टीम स्क्वाड में जगह मिली हैं। बीसीसीआई द्वारा प्रेस रिलीज के जरिए ये जानकारी दी गई हैं।

वॉशिंगटन को अंतराष्ट्रीय स्तर में अपनी वापसी के लिए करना होगा और लंबा इंतजार

काफी समय से वॉशिंगटन चोट से ही जूझते आ रहें है। ऐसे में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें होने वाली थी पर वह एक बार उससे पहले ही फिर चोटिल हो गए। जिसके चलते उन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी के लिए और लंबा इंतजार करना होगा। वॉशिंगटन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के दौरान चोटिल हुए थे।

20220816 191248

आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम में बनाई जगह

शहबाज अहमद जो कि अभी 27 साल के लिए है डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल की टीम का हिस्सा हैं। वहीं आईपीएल में पिछले तीन सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहें हैं। शहबाज ने आईपीएल में बतौर पिंच हिटर खुद को साबित किया। जबकि वह गेंद से भी उपयोगी साबित हुए। ऐसे में। काफी समय से उम्मीद थी कि उन्हें कॉल अप आयेगा और आखिर ऐसा ही हुआ।

शहबाज अहमद के डोमेस्टिक और आईपीएल करियर में आंकड़े

images 21

अहमद ने अभी तक 26 लिस्ट A मैच में 662 रन बनाए है और 24 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने 56 टी 20 में 512 रन बनाए है और 39 विकेट अपने नाम किए है। उनके आईपीएल के आंकड़ों की बात करे तो इस साल उन्होंने 11 पारियों में 219 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं। वह टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।